नोएडा। साईबर ठग लगातार NCR में नए नए तरीकों से लाखों की ठगी को अंजाम दे रहे है । ताजा मामला नोएडा के सेक्टर 18 का है जहाँ एक निजी बैंक के दो दर्जन से ज्यादा बैंक खातों को साईबर ठगों ने निशाना बनाया और 50 लाख रुपये की सेंधमारी कर दी । मामला संज्ञान में आते ही बैंक की तरफ से थाना सेक्टर 20 पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई गई है । इस मामले में STF और थाना सेक्टर 20 पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।
थाना सेक्टर 20 में FIR दर्ज होने के बाद जहाँ थाने की पुलिस साईबर ठगों की गिरफ्तारी के लिए एक्टिव हुई वहीं STF ने भी मामले की तफ़्तीश शुरू की । नोएडा पुलिस एडिश्नल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर 18 में स्तिथ (RBL बैंक ) के द्वारा थाना सेक्टर 20 में जो FIR दर्ज कराई है उसमें दो दर्जन से ज्यादा बैंक खातों को साईबर ठगों द्वारा अंजाम दिए जाने बात कही गयी है । आरोपियो ने क्रेडिट कार्ड धारकों को को निशाना बनाया है और जिन बैंक खातों से पैसा उड़ाया गया है उन बैंक खातों में कस्ट्मर केयर पर कॉल कर पहले फ़ोन नम्बर बदलवाए गए उसके बाद ईमेल आईडी बदल कर इन खातों से ईकॉमर्स प्लेटफार्म की मदत से शोपिंग की गई । इस तरह से करीब 50 लाख रुपये की सेंधमारी होना सामने आया था।
STF और थाना सेक्टर 20 पुलिस ने 3 आरोपी किये गिरफ्तार
आपको बता ने की STF और नोएडा थाना सेक्टर 20 की पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है । पकड़े गए आरोपी बिहार दरभंगा के रहने वाले गौरव , प्रकाश और सचिन है ये तीनो पिछले काफी दिनों से ठगी का कारोबार कर रहे थे । पुलिस ने इनके कब्जे से 2 हीरे की अंगूठी , KTM बाईक , एक फ्लैट की राजस्ट्री , 12 लाख 43 हज़ार की बिटकॉइन करेंसी बरामद की है । अब पुलिस इनके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगो के तलाश करने के साथ साथ ये पता लगा रही है कि नोएडा के इस बैंक के अलावा आरोपियो ने कहा कहा इस तरह से साईबर अपराध को अंजाम दिया है
Source : Amit Choudhary