महाराष्ट्र में कोविड (Covid-19) की स्थिति जबर्दस्त बनी ही हुई है, पिछले 24 घंटों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) मंगलवार को 5,100 नए मामले दर्ज कर अब इस मामले में पीछे नहीं है. यह इस साल का एक दिन का सबसे ज्यादा आंकड़ा है. दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या अब 6,85,062 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दिल्ली उन 10 राज्यों में से एक है, जो कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. इस सूची में महाराष्ट्र के सात और कर्नाटक और छत्तीसगढ़ के एक-एक जिले शामिल हैं. दिल्ली सरकार के दैनिक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में 4.93 प्रतिशत की पॉजिटिविटी रेट के साथ 5,100 नए मामले आए और 17 मौतें हुईं.
यह भी पढ़ें : नाइट कर्फ्यू के बाद DMRC का आदेश- सिर्फ ये यात्री ही मेट्रो में कर सकेंगे यात्रा
पिछले 24 घंटों में 103,453 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें से अब तक सबसे अधिक, 69,667 आरटी-पीसीआर परीक्षण और 33,786 रैपिड एंटीजन परीक्षण शामिल हैं. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, इस समय दिल्ली में 17,332 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 8,871 घरेलू अलगाव में हैं. मंगलवार को हुई 17 और मौतों के साथ, दिल्ली में कोविड से मौतों का आंकड़ा बढ़कर 11,113 हो गया. पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 2,340 लोग उबर गए। उबरने वालों की कुल संख्या 6,56,617 है.
यह भी पढ़ें : माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस में बीतेगी आज की रात, बैरक कर रहा इंतजार
राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने मंगलवार को रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया. रात का कर्फ्यू तत्काल प्रभाव से लागू हो गया, जो 30 अप्रैल तक जारी रहेगा. दिल्ली पिछले तीन हफ्तों से कोविड-19 मामलों की संख्या में वृद्धि देख रही है. 5 अप्रैल को 3,548 नए मामले आए, 4 अप्रैल को 4,033, 3 अप्रैल को 3,567 और 2 अप्रैल को 3,594 मामले दर्ज किए गए.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली में कोरोना का इस साल का एक दिन का सबसे ज्यादा आंकड़ा है
- दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या अब 6,85,062 हो गई
- दिल्ली उन 10 राज्यों में से एक है, जो कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित हुए