देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 7.35 फीसदी हो गया है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी के साथ इस महामारी से मरने वालों की संख्या में भी कमी आई है. पिछले 24 घंटे में 50,670 सैम्पल टेस्ट हुए. वहीं, 24 घंटे में 3726 नये मरीज सामने आये. कोरोना संक्रमण के कुल आंकड़े 5,70,374 पहुंच गए हैं.
वहीं, 24 घण्टे में 108 लोगों की कोरोना से जान गई. अब तक कोविड-19 से सबसे ज्यादा 131 लोगों की मौत 18 नवंबर को दर्ज की गई थी.दिल्ली में कोरोना से 9174 लोगों की जान जा चुकी है. पिछले 24 घण्टे में हुए 26,645 RTPCR टेस्ट और 24,025 एंटीजन टेस्ट हुए. टेस्ट का कुल आंकड़ा 62,88,065 पहुंचा.
पिछले 24 घण्टे में 5824 मरीज ठीक हुए है. अब तक 5,28,315 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं.
इसे भी पढ़ें:JNU की पूर्व छात्रनेता शेहला रशीद के पिता ने बेटी को बताया देशद्रोही, लगाए गंभीर आरोप
वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या 32,885 है. जबकि संक्रमण दर 7.35 फीसदी है. रिकवरी दर 92.62 फीसदी है. सक्रिय मरीज़ों की दर 5.76 फीसदी है. कोरोना डेथ रेट 1.61 फीसदी है. होम आइसोलेशन में मरीज 20,456 है. वहीं, कंटेंमेंट जोन्स 5552 पहुंच गया है.
Source : News Nation Bureau