Advertisment

Delhi Corona Update: पिछले 24 घंटों में आए कोविड के 62 नए मामले, 4 की मौत

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 62 नए मामले सामने आए और चार लोगों की मौत हो गई. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में फिलहाल दैनिक कोविड पॉजिटिविटी रेट 0.9 प्रतिशत है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Corona Virus

सांकेतिक चित्र( Photo Credit : फाइल )

Advertisment

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर ने दुनिया भर में तबाही मचा दी थी. देश की राजधानी दिल्ली भी इससे अछूती नहीं रही. केंद्र सरकार के वैक्सीनेशन अभियान और राज्य सरकार के लॉकडाउन लगाने के बाद महामारी की स्थितियों पर किसी तरह से काबू पाया गया. हालांकि अभी भी कोरोना खत्म नहीं हुआ है लेकिन मामले कम हो गये हैं. देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आई है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 62 नए मामले सामने आए हैं. 

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 62 नए मामले सामने आए और चार लोगों की मौत हो गई. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में फिलहाल दैनिक कोविड पॉजिटिविटी रेट 0.9 प्रतिशत है. मंगलवार की तुलना में बुधवार को दैनिक मामलों की संख्या और पॉजिटिविटी रेट दोनों में मामूली वृद्धि हुई है. मंगलवार को यहां 44 मामले सामने आए थे, जबकि पॉजिटिविटी रेट 0.7 प्रतिशत दर्ज किया गया था. इस बीच, पिछले 24 घंटों के दौरान 61 और लोग बीमारी से उबर चुके हैं, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में अब ठीक होने वालों की कुल संख्या 14,10,066 हो गई है.

हाल में हुई चार मौतों के साथ, दिल्ली के कोविड की मौत का आंकड़ा बढ़कर 25,039 हो गया है. पिछले 24 घंटों में कुल 65,811 कोविड नमूनों का परीक्षण किया गया, जिसमें आरटी-पीसीआर के माध्यम से 42,187 और रैपिड एंटीजन विधि के माध्यम से 23,624 परीक्षण शामिल हैं. यहां अब सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 566 हो गई थी, जिनमें से 171 होम आइसोलेशन में हैं.

Source : News Nation Bureau

corona-cases Delhi government vaccines Delhi Corona Corona Updates Delhi Corona Updates 62 New Case in Delhi
Advertisment
Advertisment