Advertisment

दिल्ली: संस्कार आश्रम शेल्टर होम से 9 लड़कियां गायब, मनीष सिसोदिया ने दिए जांच के आदेश

दिल्ली के संस्कार आश्रम शेल्टर होम से 9 लड़कियों के गायब होने की खबर सामने आई है. जिसके बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मुख्य सचिव को कड़े कदम उठाने के आदेश दिए हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
दिल्ली: संस्कार आश्रम शेल्टर होम से 9 लड़कियां गायब, मनीष सिसोदिया ने दिए जांच के आदेश

दिल्ली : संस्कार आश्रम शेल्टर होम से 9 लड़कियां गायब, मनीष सिसोदिया ने उठाए सख्त कदम

Advertisment

राष्ट्रीय राजधानी के संस्कार आश्रय गृह (शेल्टर होम) से 9 नाबालिग लड़कियां लापता हो गई हैं, जिसके बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीस सिसोदिया ने सोमवार को संबंधित अधिकारियों को निलंबित कर दिया. दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल द्वारा सिसोदिया को सोमवार को लिखे गए पत्र के मुताबिक, दिलशाद गार्डन स्थित लड़कियों के संस्कार आश्रम से 1 और 2 दिसंबर की रात को 9 लड़कियां गुम हो गईं.

स्वाति ने लिखा, 'शेल्टर होम के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें पता नहीं कि कब और कैसे यह लड़कियां गायब हो गईं. उनके गायब होने का पता 2 दिसंबर की सुबह को चला.'

उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है और जांच चल रही है.

उन्होंने कहा, 'इन नौ लड़कियों को द्वारका के शेल्टर होम से निकाल कर दिलशाद गार्डन के शेल्टर होम स्थानांतरित किया गया था.'

इस पत्र पर कार्रवाई करते हुए सिसोदिया ने दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश को जिलाधिकारी और शेल्टर होम के अधीक्षक को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया.

बता दें कि देश भर के शेल्टर होम से इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. बाल गृहों की स्थिति कितनी भयावह है उसका पता एनसीपीसीआर की रिपोर्ट से चलता है. कुछ महीने पहले सुप्रीम कोर्ट में राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा समिति (NCPCR) ने सोशल ऑडिट रिपोर्ट पेश की गई. इस रिपोर्ट में यह चौंकाने वाला सच सामने आया है. एनसीपीसीआर की रिपोर्ट की मानें तो अब तक जांच दलों की ओर से कुल 2,874 बाल आश्रय गृहों का सर्वेक्षण किया गया. जिसमें से केवल 54 ही नियमों के पालन करने के मानक पर खरे उतर पाए.

और पढ़ें : बुलंदशहर में गोकशी के शक में हुई हिंसा, इंस्पेक्टर समेत दो की मौत

गौरतलब है कि बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में लड़कियों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आते ही भूचाल आ गया था. शेल्टर होम की 34 बच्चियों के साथ रेप की पुष्टि हुई थी. कुछ ऐसा ही मामला यूपी के देवरिया से भी सामने आया है, जहां रेलवे स्टेशन रोड स्थित मां विंध्यवासिनी नामक शेल्टर होम छापेमारी कर 24 लड़कियों को रेस्क्यू कराया गया था.

(IANS इनपुट के साथ)

Source : News Nation Bureau

Manish Sisodia Dilshad Garden sanskar ashram shelter home
Advertisment
Advertisment