Lift Break in Noida: दिल्ली से सटे नोएडा में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया. नोएडा के थाना-49 सेक्टर में स्थित रिजेंटा होटल में एक लिफ्ट ओवरलोडिंग होने की वजह से टूट कर गिर गई. इस हादसे में 9 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें 3 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. इसके अलावा 2 लोगों के हाथ-पैर फ्रैक्चर हो गए हैं. वहीं 4 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. पुलिस के मुताबिक, होटल की लिफ्ट में क्षमताओं से अधिक लोग सवार हो गए थे. जिस वजह से यह हादसा हुआ है. सेक्टर 49 थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि होटल की लिफ्ट में 4 से 5 लोगों के आने जाने की क्षमता थी, लेकिन इसमें 9 लोग एक साथ चढ़ गए. इसकी वजह से लिफ्ट ओवरलोड हो गई और 6 मंजिल से नीचे गिरकर टूट गई. घटना शुक्रवार शाम को बताई जा रही है.
सेक्टर 49 में लिफ्ट टूटकर नीचे गिरी
वहीं नोएडा एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि प्रथम दृश्टया लिफ्ट में क्षमता से अधिक लोग सवार होने के कारण यह हादसा हुआ है. सभी घायल लोग अस्पताल में भर्ती है. मौके पर कानून व्यवस्था सम्बन्धी कोई समस्या नही है. थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के अंतर्गत रिजेंटा होटल में होटल की लिफ्ट गिरने के कारण लिफ्ट में सवार 9 लोग घायल हो गए, जिनमें 6 लोग मामूली रूप से एवं 3 लोगों के हाथ-पैर फ्रैक्चर हो गए हैं. फिलहाल पुलिस ने होटल मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली: दफ्तर में बैठे बीजेपी नेता को गोली मारकर हत्या, दहशत का मौहल
ग्रेटर नोएडा में भी हो चुका है हादसा
बता दें कि इससे पहले ग्रेटर नोएडा की एक हाउसिंग सोसाइटी में भी लिफ्ट टूटने की घटना सामने आई थी. इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए थे. सभी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.