दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में छात्रों को परोसे जाने वाले मिड डे मील में चूहा मिलने से 9 बच्चों के बीमार हो गए। इधर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस मामले के जांच के आदेश दे दिये हैं।
बीमार बच्चों को अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत अब सामान्य है। साथ ही फूड सप्लायर को ब्लैक लिस्ट कर उसके खिलाफ जांच के आदेश दे दिये हैं।
इस मामले के सामने आते ही दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने नाराज़गी जताई।
उन्होंने कहा, "बच्चों के मामले में इतनी बड़ी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अब स्कूलों की रसोई में खाना दिल्ली सरकार के अधिकारियों की देखरेख में बनेगा।"
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अस्पताल जाकर बीमार बच्चों से मुलाकात भी की।
और पढ़ें: अखिलेश का पलटवार, चुनाव में हार मान चुके पीएम को याद आ रहीं पुरानी बातें
और पढ़ें: पलानीसामी के शपथ ग्रहण के दौरान लगे 'चिन्नम्मा' जिंदाबाद के नारे
Source : News Nation Bureau