दिल्ली: नीति आयोग की बिल्डिंग में जा घुसी DTC बस, चालक अस्पताल में भर्ती

राजधानी दिल्ली के ल्युटियन क्षेत्र में बड़ा हादसा होने से टल गया. संसद मार्ग से तेज रफ्तार में आ रही डीटीसी बस ने नीति आयोग की दीवार में टक्कर मार दी.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
NITI Aayog building

दिल्ली: नीति आयोग की बिल्डिंग में जा घुसी बस, चालक जख्मी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

राजधानी दिल्ली (Delhi) के ल्युटियन क्षेत्र में बड़ा हादसा होने से टल गया. संसद मार्ग से तेज रफ्तार में आ रही दिल्ली परिवहन विभाग की एक बस ने नीति आयोग की दीवार में टक्कर मार दी. रोडवेज बस दीवार को तोड़कर नीति आयोग (NITI Aayog) की बिल्डिंग में जा घुसी. देर रात यह हादसा हुआ है. इस हादसे में ड्राइवर को चोटें आई हैं. फिलहाल चालक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

यह भी पढ़ें: पैंगोंग विवाद पर भारत की दो टूक- LAC पर तनाव के लिए चीन जिम्मेदार

दरअसल, डीटीसी की बस संसद मार्ग से रफी मार्ग की ओर जा रही थी. इस दौरान बस चालक ने अचानक से नियंत्रण खो दिया और बस बेकाबू होकर नीति आयोग की दीवार से जा टकराई. बस दीवार को तोड़कर अंदर घुस गई. गनीमत यह रही है कि बस के अंदर कोई सवारी नहीं थी और कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें: रूस ने फिर दिया साथ, अब भारत में बनेंगी AK-203 रायफल

पता चला रहा है कि इस हादसे के दौरान बस में ड्राइवर के अलावा सिर्फ मार्शल मौजूद था. घटना में ड्राइवर को चोटें आई हैं, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जबकि मार्शल बिल्कुल सुरक्षित है. 

delhi Road Accident DTC Bus दिल्ली दिल्ली हादसा
Advertisment
Advertisment
Advertisment