इंडिया गठबंधन की रणनीति काफी तेजी से आगी बढ़ रही है. गठबंधन में हर दिन ताजा अपडेट भी सामने आ रहा है. नीतीश कुमार के संयोजक बनने से इनकार करने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे को चेयरपर्सन बनने पर सहमति बन रही है. इस बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच करीब 1 घंटे तक बैठक चली. खास बात ये रही है कि बैठक के दौरान राहुल गांधी भी मौजूद रहे. जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हुई है. दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में से 3 और4 सीटों पर दोनों दलों के बीच बातचीत चल रही है. आम आदमी पार्टी 3 सीटों का दावा कर रही है. वहीं, कांग्रेस 4 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारना चाहती है.
Source : News Nation Bureau