दिल्ली में बढ़ते कोरोना पर काबू पाने के लिए टेस्ट को बढ़ा दिया गया है. पिछले 24 घंटे में 69051 रिकॉर्ड टेस्ट हुए हैं. यह एक दिन में हुए टेस्ट का सबसे बड़ा आंकड़ा है. आरटीपीसीआर टेस्ट 33147 हुए जो सबसे ज्यादा है. वहीं 24 घण्टे में हुए 35,904 एंटीजन टेस्ट हुए.
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4998 नये केस सामने आए. दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 5,61,742 हो गई है. वहीं पिछले 24 घण्टे 89 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली में अब तक कोरोना से कुल 8998 मौत हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें:SII के CEO अदार पूनावाला ने पीएम के दौरे पर जताया आभार, कही ये बात
वहीं, 24 घण्टे में 6512 मरीज ठीक हो चुके हैं. कुल आंकड़ा 5,16,166 पहुंच चुका है. वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या 36,578 है. संक्रमण दर 7.24 फीसदी है.
रिकवरी दर 91.88 फीसदी है. सक्रिय मरीज़ों की दर 6.51 फीसदी है. कोरोना डेथ रेट 1.6 फीसदी है. होम आइसोलेशन में 22,349 मरीज है. कंटेंमेंट जोन्स की संख्या 5331 है.
Source : News Nation Bureau