आम आदमी पार्टी का बीजेपी पर बड़ा हमला, MCD में लूट मचाने का आरोप

आतिशी मर्लेना ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने 15 साल से एमसीडी की सत्ता में हुए कोई काम नहीं किया. बीजेपी के पार्षदों ने लोगों को लूटा है. आतिशी ने कहा कि पिछले 15 साल से बीजेपी एमसीडी में है. बीजेपी के पार्षद लेंटर के हिसाब से पैसा लेते हैं...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Atishi Marlena

Atishi Marlena ( Photo Credit : Twitter/Atishi)

Advertisment

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. आम आदमी पार्टी की नेता और विधायक आतिशी मर्लेना ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने 15 साल से एमसीडी की सत्ता में हुए कोई काम नहीं किया. बीजेपी के पार्षदों ने लोगों को लूटा है. आतिशी ने कहा कि पिछले 15 साल से बीजेपी एमसीडी में है. बीजेपी के पार्षद लेंटर के हिसाब से पैसा लेते हैं, पहले अवैध करवाते हैं और अब उसी अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की धमकी देकर उगाही कर रहे हैं. लोगों के घर में जाकर छज्जा, दुकानों को तोड़ने की धमकी दे रहे हैं.

हमारी आस्था और मंदिरों पर बुलडोजर न चलाए बीजेपी

आतिशी ने कहा कि बीजेपी को पैसे की हवस इतनी ज्यादा है कि ये लोग अब मकान, दुकानों से मंदिरों तक भी पहुंच ग‌ए और पैसे मांगे. एक 30 साल पुराने मंदिर में नोटिस चिपका दिया, फिर जब उनसे पूछा तो मुकर गए. फिर बोले कि कोर्ट के आदेश पर नोटिस दिया, जोकि 2011 का 11 साल पुराना आदेश था. जब बीजेपी MCD से जा रही तो ये सब किए लोग कह रहे हैं कि हमारी आस्था और मंदिरों पर बुलडोजर न चलाएं, हम मंदिर में बीजेपी के नाम की गुल्लक रख देंगे.

ये भी पढ़ें: नूपुर शर्मा केस में SC के बयानों ने लांघी लक्ष्मण रेखा: देश के 117 गणमान्य लोगों ने CJI को लिखा पत्र

मंदिरों तक पहुंच गई बीजेपी

आतिशी ने कहा कि इस घटना के बाद सरोजनी नगर के भी क‌ई मंदिरों को ऐसा नोटिस मिला, इसके बाद फिर केंद्र सरकार की तरफ से 53 मंदिरों को तोड़ने के लिए चिट्ठी सामने आई. बीजेपी की पैसों की ऐसी हवस है कि लेंटर से नहीं भरा तो मंदिर तक पहुंच ग‌ए, हम इसकी निन्दा करते हैं. हमारा भारतीय जनता पार्टी से आग्रह है कि हमारे मंदिरों को तो छोड़ दीजिए.

HIGHLIGHTS

  • आम का बीजेपी पर बड़ा हमला
  • एमसीडी में बीजेपी वालों ने मचाई लूट
  • हर चीज के लिए होती है कमीशन खोरी
aam aadmi party आम आदमी पार्टी Atishi Delhi MCD Election 2022
Advertisment
Advertisment
Advertisment