Advertisment

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में बीजेपी के खिलाफ शुरू किया 'भाजपा 181' अभियान

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा की एमसीडी बार-बार पैसे की कमी का रोना रोती है, लेकिन वो सभी लोगों से प्रॉपर्टी टैक्स नहीं वसूलती है. भाजपा की स्कीम है, निरीक्षण करो, नोटिस दो, डराओ-धमकाओं, लेकिन प्रापॅटी टैक्स न वसूलो.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
saurabh bahrdwaj

सौरभ भारद्वाज( Photo Credit : आईएएनएस)

Advertisment

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा की एमसीडी बार-बार पैसे की कमी का रोना रोती है, लेकिन वो सभी लोगों से प्रॉपर्टी टैक्स नहीं वसूलती है. भाजपा की स्कीम है, निरीक्षण करो, नोटिस दो, डराओ-धमकाओं, लेकिन प्रापॅटी टैक्स न वसूलो. दिल्ली में सबसे महंगी प्रापर्टी होने के बावजूद आज एमसीडी का बुरा हाल है, लेकिन भाजपा के पार्षद मालामाल हैं, क्योंकि इसका पैसा पार्षदों की जेब में जाता है.

सौरभ भारद्वाज ने हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि, निगम में भारतीय जनता पार्टी के 181 पार्षद हैं और इन निगम पार्षदों ने भ्रष्टाचार को चरम सीमा तक पहुंचा दिया है. हम लगभग प्रतिदिन एक प्रेस वार्ता के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के द्वारा निगम में किए गए एक-एक भ्रष्टाचार का खुलासा करेंगे और इस श्रंखला को हमने 'भाजपा 181' का नाम दिया है.

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि, 2015 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी, तब दिल्ली सरकार की आमदनी 30 हजार करोड़ थी और चार साल बाद दिल्ली सरकार की आमदनी दोगुनी हो गई. वहीं, भाजपा की एमसीडी ने 2015-16 में 3,95,319 व 2016-17 में 4,41,889 लोगों से प्रॉपर्टी टैक्स वसूला, लेकिन 2017-18 में संख्या घट गई और 4,05,774 लोगों से ही टैक्स वसूला.

इसी तरह, एमसीडी का प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन 2015-16 में 366 करोड़, 2016-17 में 614 हुआ, लेकिन 2017-18 में यह घट कर 553 करोड़ पर आ गया, जबकि सरकारों का टैक्स कलेक्शन बढ़ता है. भाजपा नेता बताएं कि दिल्ली वालों का पैसा कहां जा रहा है?

Source : News Nation Bureau

BJP Saurabh Bhardwaj aam aadmi party AAP launches 181 campaign
Advertisment
Advertisment
Advertisment