दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आतिशी ने बताया कि 16 जून को उन्होंने सर्दी खांसी के लक्षण नज़र आने के बाद कोरोना टेस्ट (Corona Test) कराया था, जिसकी रिपोर्ट आज 17 जून को पॉजिटिव आई है. फिलहाल आतिशी को हल्के लक्षण हैं और उन्होंने ख़ुद को अपने घर में क्वारंटाइन कर लिया है. दरअसल, आतिशी कोरोना के मामलों को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट के साथ काम कर रहीं थीं. उधर, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का दोबारा कोरोना टेस्ट हुआ है. उनकी पहली रिपोर्ट निगेटिव आई थी.
यह भी पढ़ें : मोक्षदायिनी गंगा में प्रवाहित की जाएंगी सुशांत सिंह राजपूत की अस्थियां, पटना लौटा परिवार
11 जून को हेल्थ डिपार्टमेंट के एक अधिकारी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद 11 जून को ही आतिशी ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया था. उन्होंने भी कोरोना की जांच कराई थी, जो पॉजीटिव आई है. उधर, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का दोबारा कोरोना टेस्ट कराया गया है. सत्येंद्र जैन अभी भी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. हालांकि बुखार कुछ कम हुआ है लेकिन सांस लेने में थोड़ी परेशानी बरकरार है. मंगलवार को हुई कोरोना जांच में सत्येंद्र जैन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.
इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था. अरविंद केजरीवाल को हल्का बुखार और गले में खराश की शिकायत हुई थी जिसके बाद उनकी सारी बैठकें रद्द कर दीं गई थीं. सीएम केजरीवाल ने किसी से मुलाकात नहीं की और खुद को आइसोलेट कर लिया था. आम आदमी पार्टी (आप) नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बताया था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हल्का बुखार है और उन्हें गले में खराश की दिक्कत है. वह अपने आवास पर आइसोलेट हैं. उनका कोरोना टेस्ट होगा. वह डायबिटिक भी हैं.
यह भी पढ़ें : चीन सीमा विवाद- केंद्र ने सेना को दी खुली छूट, अपनी सीमा में दखलअंदाजी नहीं करेगा बर्दाश्त
बता दें कि मंगलवार को ही दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के कम्युनिटी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बड़ी बैठक बुलाई थी लेकिन सीएम अरविंद केजरीवाल उस बैठक में हिस्सा नहीं ले सके थे. सीएम केजरीवाल की जगह डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस बैठक में दिल्ली सरकार का प्रतिनिधित्व किया.
Source : News Nation Bureau