Delhi : केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) लगातार आवाज उठा रही है. इस मामले में कई विपक्षी पार्टियों का भी आप को समर्थन मिला है. पिछले दिनों सीएम अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित आप की महारैली को संबोधित किया था. आम आदमी पार्टी का अगला कदम अध्यादेश की प्रतियां जलाने की हैं. इस बार आम आदमी पार्टी ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश का दिल्ली की सड़कों पर विरोध करेगी.
यह भी पढ़ें : Manipur Violence: मणिपुर दौरे पर राहुल गांधी, पुलिस ने भीड़ पर आंसू गैस के गोले दागे, देखें Video
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) 3 जुलाई को अपने सभी मंत्रियों और आप विधायकों के साथ पार्टी मुख्यालय पर अध्यादेश की कॉपी जलाएंगे. इसके बाद दिल्ली के सभी 70 विधानसभा में 5 जुलाई को अध्यादेश की कॉपी जलाए जाएंगे. फिर दिल्ली के हर मोहल्लों और नुक्कड़-चौराहों पर 6 से लेकर 13 जुलाई तक अध्यादेश की प्रतियां जलाई जाएंगी.
यह भी पढ़ें : Tamil Nadu : गवर्नर ने सेंथिल बालाजी को किया बर्खास्त तो CM स्टालिन ने दिया ये बड़ा बयान
दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम इस अध्यादेश की कॉपी जलाएंगे और जब दिल्ली के कोने कोने में अध्यादेश की कॉपी जलाई जाएगी तो यह संकेत जाएगा कि दिल्ली के लोग इस काले अध्यादेश से खुश नहीं हैं और केंद्र ने दिल्ली के साथ यह जो धोखा किया है, जिससे दिल्ली वाले नाराज हैं.
Source : News Nation Bureau