आम आदमी पार्टी 24 फरवरी से 10 मार्च तक दिल्ली के 13000 बूथों पर करेगी बूथ संवाद

आम आदमी पार्टी 24 फरवरी से 10 मार्च तक दिल्ली के 13000 बूथों पर करेगी बूथ संवाद, 12 और 13 मार्च को सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में एमसीडी बदलाव यात्रा का भी ऐलान

author-image
Mohit Sharma
New Update
AAP

AAP ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

आम आदमी पार्टी ने 24 फरवरी से 10 मार्च तक दिल्ली के 13000 बूथों पर बूथ संवाद की घोषणा की. साथ ही 12 और 13 मार्च को दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में एमसीडी बदलाव यात्रा का भी ऐलान किया. आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाय राय ने कहा कि बूथ संवाद में सभी नए और पुराने सदस्यों को बुलाकर एमसीडी में भारतीय जनता पार्टी के भ्रष्ट शासन से निजात पाने और एमसीडी में बदलाव को लेकर चर्चा की जाएगी. बूथ पर सभी सक्रिय लोगों की 20-20 की कमिटी बनाई जाएगी, जिसके माध्यम से बूथ विजय अभियान को पूरा किया जाएगा। 5 दिसंबर से सदस्यता अभियान शुरू किया था, जिसमें पुराने सदस्यों को रिन्यू करने के अलावा लगभग 20 लाख नए सदस्य शामिल किए गए. वहीं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली में किसी भी ओर से आएं, हर सड़क हर गली में कूड़े के अंबार दिखते हैं, जिसके लिए सिर्फ और बीजेपी एमसीडी ज़िम्मेदार है. लगभग 99% दिल्ली वाले एमसीडी में बदलाव चाहते हैं, एमसीडी में भी आम आदमी पार्टी की सरकार चाहते हैं.

दिल्ली नगर निगम में पिछले लगभग 15 सालों से भाजपा से परेशान दिल्ली के लोग

आप प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाय राय ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित किया. गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली नगर निगम में पिछले लगभग 15 सालों से भाजपा से परेशान दिल्ली के लोग लंबे समय से बदलाव का इंतजार कर रहे थे. अब धीरे-धीरे वह घड़ी नज़दीक आ रही है. दिल्ली में इस बदलाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 5 दिसंबर से सदस्यता अभियान शुरू किया था. जिसमें अभी तक ना सिर्फ पुराने सदस्यों को रिन्यू किया गया बल्कि लगभग 20 लाख नए सदस्यों को आम आदमी पार्टी परिवार में शामिल किया गया है. यह जो सदस्यता है, इसमें हमने एक मिसकॉल नंबर जारी किया था, कुछ सदस्य उससे बढ़े। दूसरा हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने बूथ में डोर-टू-डोर किया. उसकी मदद से भी कई नए सदस्य बने. तीसरा जगह-जगह कैंप लगाए गए, जिसके माध्यम से लोग पार्टी से जुड़ सके.

Source : News Nation Bureau

aam aadmi party news
Advertisment
Advertisment
Advertisment