दिल्ली शराब के कथित घोटाले पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का बयान सामने आया है. जांच एजेंसी के अनुसार, सीएम अरविंद केजरीवाल समेत कई आप (AAP) नेताओं और बीआरएस पार्टी की नेता के.कविता ने मिलकर इस घोटाले की साजिश रची थी. इस बयान पर आप (AAP) ने तीखा प्रहार किया है. इस पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि उनके खिलाफ ‘जांच एजेंसी के पास एक सबूत नहीं है’ और ये मामला अदालत में है. मगर जांच एजेंसी इंतजार करने के बजाए, किसी भी कीमत में सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है.
ये भी पढ़ें: एक भी सीट न मिलने पर क्या NDA से अलग होंगे पशुपति पारस? सीट शेयरिंग के बाद सियासत गरमाई
ईडी (ED) भाजपा का राजनीतिक हथियार
ईडी (ED) का आरोप है कि घोटाले में लाभ के बदले में के.कविता ने अपने सहयोगियों के संग मिलकर आप पार्टी के नेताओं को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी. इसके बदले में मुनाफे को दोगुना करना था. इस पर जवाब देते हुए आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर हमला किया. पार्टी का कहना है कि ईडी (ED) भाजपा के लिए राजनीतिक हथियार की तरह है. भाजपा किसी भी कीमत पर सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कराना चाहती है. पार्टी का आरोप है कि भाजपा अरविंद केजरीवाल से डरी हुई है.
गिरफ्तारी पूरी तरह से गैर-स्थापित है
आपको बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले में आरोपी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की 46 वर्षीय नेता के.कविता को हैदराबाद में बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास से ईडी ने गिरफ्तार किया था. आप ने ईडी पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी गिरफ्तारी पूरी तरह से गैर-स्थापित है, अवैध, मनमाना, असंवैधानिक है. अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ के कविता ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया है. इस हफ्ते ईडी ने उनके हैदराबाद स्थित घर पर छापेमारी की थी. यहां पर काफी देर तक पूछताछ के बाद के कविता को पहले हिरासत में लिया गया. बाद में उन्हें गिरफ्तार करके दिल्ली लाया गया.
Source : News Nation Bureau