दिल्ली के गांवों की बदलेगी तस्वीर, ​AAP सरकार का बड़ा ऐलान, 93 करोड़ की 100 नई योजनाओं को मंजूरी

विकास मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में दिल्ली सचिवालय में दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड की हुई बैठक में नई परियोजनाओं को हरी झंडी मिली, दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड ने बड़े गांवों में बैठने के लिए 100 बेंच लगाने की मंजूरी दी.

author-image
Mohit Saxena
New Update
gopal rai in delhi

AAP leader gopal rai (ANI)

Advertisment

दिल्ली के गांवों में विकास को ज्यादा गति देने के मकसद से आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने शुक्रवार को 93 करोड़ रुपए की 100 पर्योजनाओं को मंजूरी दे दी. इस मामले में दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में दिल्ली सचिवालय में ग्राम विकास बोर्ड की बैठक आयोजित की गई. इसके तहत सड़कों, नालियों, जल निकाय, सामुदायिक केंद्र, पार्क, श्मशान, खेल मैदान आदि से संबंधित कई विकास कार्य किए जाने हैं. दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों में 93 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य किए जाने हैं. बोर्ड की बैठक में सभी अधिकारियों को ग्राम विकास की परियोजनाओं को तय वक्त के अंदर खत्म करने के लिए निर्देश दिए हैं.  

ये भी पढ़ें: Nobel Peace Prize 2024: इस देश के संगठन ने नोबेल शांति पुरस्कार जीता, परमाणु हथियारों पर रोक के लिए लड़ी लंबी लड़ाई

दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड का गठन

दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड की बैठक शुक्रवार को विकास मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में दिल्ली सचिवालय में आयोजित की गई. इसमें सदस्यों ने लंबित और नए प्रस्तावों का मामला उठाया. इसके बाद विकास मंत्री गोपाल राय का कहना है कि राजधानी के गांवों में विकास को तय करने को लेकर सरकार ने दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड का गठन किया था. इस बैठक में दिल्ली के गांवों के विकास को लेकर 93 करोड़ रुपए की 100 नई परियोजनाओं को मंजूरी मिली है. इसके तहत दिल्ली के सभी गांवों में बेहतर सुख सुविधाएं को उपलब्ध करने का काम होगा. इस बैठक के साथ सभी विभाग के अफसरों को ग्राम विकास से जुड़ी परियोजना फाइलों पर समय सीमा के अंदर काम करने का आदेश दिया गया है. 

विकास मंत्री के अनुसार, सरकार शहरी क्षेत्रों में रहने वाले दिल्ली के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर प्रतिबद्ध है. बोर्ड ने बड़े गांवों मे बैठने को लेकर 100 बेंच लगाने की मंजूरी दी है. छोटे गांवों में 20 बेंच लगाई जाएंगी. 

इन विकास परियोजनाओं पर जोर 

दिल्ली के गांवों में संपर्क सड़कों और ग्रामीण सड़कों का निर्माण होगा. तालाबों/जलाशयों का विकास किया जाएगा. गांवों में सामुदायिक केंद्र, पार्क, श्मशान, खेल मैदान, व्यायामशाला का विकास होगा. जल निकासी संरचनाओं का निर्माण होगा. चौपालों, बारात घर, सामुदायिक केंद्र आदि का निर्माण और मरम्मत की जाएगी. इसके अलावा अन्य जरूरी कामों को पूरा किया जाएगा.  

newsnation aap-government AAP government in Delhi Newsnationlatestnews Delhi AAP Government
Advertisment
Advertisment
Advertisment