लोकसभा चुनाव के बीच इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रेसिडेंट सैम पित्रोदा के बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है. पित्रोदा के बयान पर पीएम मोदी ने करारा हमला बोला है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने सैम पित्रोदा और पीएम मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. आम आदमी पार्टी ने कहा कि इंडिया गठबंधन का कोई नेता सैम पित्रोदा के बयान का समर्थन नहीं करता है, लेकिन बीजेपी दलितों पिछड़ों से भेदभाव करती है. इसी भेदभाव के चलते पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को राम मंदिर के शिलान्यास में नहीं बुलाया गया और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राम मंदिर और संसद के उद्घाटन में नहीं बुलाया गया.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति को संसद के उद्घाटन में क्यों नहीं बुलाया? प्रधानमंत्री ने राम मंदिर शिलान्यास में रामनाथ कोविंद जी को आमंत्रित नहीं किया? द्रोपदी मुर्मू जी को मंदिर के उद्घाटन में नहीं बुलाया. ये लोग भेदभाव और दुर्भावना रखने वाले हैं. संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों से नफरत करते हैं.RSS प्रमुख मोहन भागवत तो खुले तौर पर कह चुके हैं कि आरक्षण ख़त्म होना चाहिए. भाजपा के नेता कह रहे हैं कि संविधान बदलना हैं. जहां तक सैम पित्रोदा के बयान का सवाल है तो दूर दूर तक इंडिया गठबंधन का कोई भी सदस्य उसका समर्थन नहीं करता.
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने कसा कांग्रेस पर तंज, कहा- तीसरे फेज में उड़ा कांग्रेस और इंडी गठबंधन का फ्यूज
सैम पित्रोदा ने दिया विवादित बयान
बता दें कि सैम पित्रोदा ने सैम पित्रोदा ने विवादित बयान देकर सियासी माहौल को गर्मा दिया है. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर भारत में रहने वाले लोग चीनी लोगों की तरह दिखते हैं, जबकि साउथ में रहने वाले लोग अफ्रीकी लोगों की तरह दिखते हैं. इसके बाद भी हम सब एक हैं. सैम पित्रोदा ने आगे कहा, "दक्षिण भारतीय लोग अफ्रीकी जैसे और पश्चिम भारत के लोग अरब के लोगों जैसे दिखते हैं. भारत जैसे विविधता वाले देश में फिर भी सभी एक साथ रहते हैं."
सैम पित्रोदा के बयान पर पीएम मोदी का पलटवार
सैम पित्रोदा के बयान को आड़े हाथ लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सैम पित्रोदा के बयान ने मुझे गुस्से से भर दिया है. शहजादे (राहुल गांधी) के एक अंकल ने विदेश से देशवासियों को गाली दी है. कांग्रेस और उनके नेताओं की मानसिकता यही रही है. उन्होंने कहा कि संविधान सिर पर रखने वाले लोग देश की चमड़ी का अपमान कर रहे हैं.
Source : Mohit Bakshi