Advertisment

पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में 65% तक आई कमी : दुर्गेश पाठक

सुप्रीम कोर्ट के आदेश से यह तो साफ हो गया है कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के लिए केंद्र-हरियाणा सरकार जिम्मेदार है. इसके लिए केंद्र के कैबिनेट सचिव को जिम्मेदारी दी है कि वह दिन प्रतिदिन के स्तर पर प्रदूषण समस्या का समाधान करें.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Durgesh Pathak

Durgesh Pathak( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट के आदेश से यह तो साफ हो गया है कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के लिए केंद्र-हरियाणा सरकार जिम्मेदार है. इसके लिए केंद्र के कैबिनेट सचिव को जिम्मेदारी दी है कि वह दिन प्रतिदिन के स्तर पर प्रदूषण समस्या का समाधान करें. इसे लेकर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक का कहना है कि दिल्ली के प्रदूषण के लिए सबसे ज्यादा दोषी हरियाणा सरकार है. दिल्ली और आसपास के सभी जगहों पर प्रदूषण का काला साया छाया है‌.

यह भी पढे़ं : Delhi: जहां सीएम केजरीवाल रहेंगे, वहीं से चलेगी दिल्ली सरकार : दुर्गेश पाठक

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक दुर्गेश पाठक ने पार्टी मुख्यालय में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ये बड़े दुर्भाग्य की बात है कि जब सुप्रीम कोर्ट में गंभीर विषय पर चर्चा चल रही है तब पांच राज्यों दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के प्रतिनिधि उसमें शामिल हैं. सिर्फ दिल्ली और पंजाब ने अपना एफिडेविट शामिल किया. किसी राज्य ने अपना एफिडेविट नहीं दिया है. 

उन्होंने कहा कि कुछ लोग सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के ऊपर इस जिम्मेदारी को डाल देते हैं. ऐसा लगता है कि पूरा एक एजेंडा चलाया जाता है कि किसी तरह से सीएम केजरीवाल को बदनाम करो, लेकिन एक भी व्यक्ति ने केंद्र से सवाल नहीं किया कि तुमने कोई काम क्यों नहीं किया? सभी राज्यों के साथ बैठकर कोई योजना क्यों नहीं बनाई?

उन्होंने आगे कहा कि पंजाब सरकार ने कल अपने हलफनामे में बताया कि पराली को नष्ट करने वाली मशीनों की कीमत काफी ज्यादा है. पंजाब सरकार मशीन की खरीद पर किसानों को सब्सिडी देने के लिए तैयार है, लेकिन केंद्र कोई मदद नहीं कर रहा है. कोर्ट ने कहा है कि इसमें केंद्र को भी 50 फीसदी की मदद करनी चाहिए. पंजाब में हमारी सरकार बनने से पहले 2021 में लगभग 73 हजार जगह पर पराली जलाई जाती थी, लेकिन अब हमारी सरकार बनने के बाद यह आंकड़ा 17 हजार पर आ गया है. ऐसे में पराली जलाने की घटनाओं में करीब 65 फीसदी तक की कमी आई है.

उन्होंने कहा कि पंजाब में जल्द पराली जलाने की घटनाओं में और कमी आएगी, लेकिन इससे समाधान नहीं होगा, क्योंकि हरियाणा, पश्चिमी यूपी और राजस्थान में क्या हो रहा है? इसके ऊपर कोई भी चर्चा नहीं हो रही है. दो दिन पहले की रिपोर्ट की मुताबिक कैथल सबसे ज्यादा प्रदूषित जिला माना गया है, लेकिन इसके ऊपर कोई चर्चा नहीं होती है. हमने एक तरह से आंखें बंद कर ली हैं कि कुछ भी आए दिल्ली को जिम्मेदार ठहरा दो, जबकि दिल्ली का तो प्रदूषण में कुछ भी योगदान नहीं है. 

यह भी पढे़ं :कैश-फॉर-क्वेरी मामले में महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ी, CBI जांच के आदेश

उन्होंने आगे कहा कि करीब 15 दिनों बाद जब हवा चल जाएगी और बारिश हो जाएगी तो दिल्ली साफ हो जाएगी. हकीकत यह है कि दिल्ली के प्रदूषण के लिए सबसे ज्यादा कोई दोषी है तो वह हरियाणा है. दुर्गेश पाठक ने कहा कि असली सच्चाई यह है कि इससे जनता सफर कर रही है. हमें मिलकर इसका रास्ता निकालना होगा. हर चीज में इस तरह की गंदी राजनीति करने की क्या जरूरत है? कुछ चीजों को राजनीति से दूर रखना चाहिए. 

Source : News Nation Bureau

supreme court pollution ruling AAP MLA Durgesh Pathak Pollution in delhi AAP Leader stubble burning
Advertisment
Advertisment
Advertisment