Advertisment

प्रधानमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे आप नेता पुलिस हिरासत

जरनैल सिंह के साथ पंजाब से आए आम आदमी पार्टी के कई अन्य नेता व कार्यकर्ता भी शामिल थे. यह लोग कृषि कानूनों के विरोध में प्रधानमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे थे.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Jarnail Singh

पंजाब के प्रभारी हैं आप नेता जरनैल सिंह.( Photo Credit : न्यूज नेशन.)

Advertisment

किसानों के समर्थन में प्रधानमंत्री आवास के समीप प्रदर्शन करने पहुंचे आम आदमी पार्टी के नेता जरनैल सिंह को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जरनैल सिंह के साथ पंजाब से आए आम आदमी पार्टी के कई अन्य नेता व कार्यकर्ता भी शामिल थे. यह लोग कृषि कानूनों के विरोध में प्रधानमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे थे. जरनैल सिंह पंजाब में आम आदमी पार्टी के प्रभारी हैं. गौरतलब है कि पंजाब के किसान कृषि कानूनों का विरोध करने दिल्ली आ रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने किसानों को दिल्ली बॉर्डर पर रोक रखा है. इस बीच जरनैल सिंह शुक्रवार दोपहर अपने कुछ सहयोगियों के साथ प्रधानमंत्री आवास के बाहर विरोध दर्ज कराने पहुंच गए. हालांकि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया.

आम आदमी पार्टी विधायक व दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने कहा, 'किसानों को उनकी बात रखने का हक है और उनके साथ किसी मुजरिम की तरह बर्ताव नहीं किया जा सकता है.' आम आदमी पार्टी विधायक आतिशी ने कहा, 'अपने हक के लिए आवाज उठाने पंजाब से आए किसानों पर कठोर सर्दी में बर्बरता से वॉटर कैनन चलाने वाली दिल्ली पुलिस और उनके मालिक केंद्र सरकार को न इतिहास माफ करेगा, न इस देश की जनता. दिल्ली भी देख रही है कि इस देश की सरकार की नजरों में अन्नदाता की क्या इज्जत है.'

आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'हमें क्या हो गया है, अपने आजाद देश में अपने ही किसानों पर इतने जुल्म.' दिल्ली पुलिस कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों को दिल्ली के विभिन्न स्टेडियमों में रखना चाहती थी. इसके लिए पुलिस ने दिल्ली सरकार से इन स्टेडियमों को अस्थाई जेल बनाने की अनुमति मांगी थी, लेकिन दिल्ली सरकार ने यह अनुमति देने से इनकार कर दिया. दिल्ली सरकार में गृहमंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, 'किसानों की मांग जायज है. केंद्र सरकार को किसानों की मांगे तुरंत माननी चाहिए. किसानों को जेल में डालना इसका समाधान नहीं है. किसानों का आंदोलन बिल्कुल अहिंसक है.'

Source : IANS/News Nation Bureau

PM Narendra Modi BJP AAP farmers-protest punjab पीएम नरेंद्र मोदी विरोध प्रदर्शन आप नेता गिरफ्तार kisan morcha जरनैल सिंह
Advertisment
Advertisment