Delhi: केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस आप के साथ, राघव चड्ढा ने बोली यह बात

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्र की ओर से लाए अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों का समर्थन मांग रहे थे. इसके लिए केजरीवाल खुद विपक्षी नेताओं से मिलकर राज्यसभा में केंद्र के अध्यादेश के विरोध में समर्थन मांग रहे थे

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
AAP Leader Raghav Chadha

AAP Leader Raghav Chadha( Photo Credit : फाइल पिक)

Advertisment

दिल्ली में अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग ( सेवाओं पर नियंत्रण ) को लेकर केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी पार्टियों के एकजुट करने में जुटी आम आदमी पार्टी को अब कांग्रेस का समर्थन मिल गया है. कांग्रेस ने घोषणा की है कि वो केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ इस लड़ाई में आप के साथ है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने साफ तौर पर केन्द्र सरकार के अध्यादेश का विरोध करने की बात कही है. कांग्रेस का यह बयान ऐसे समय आया है, जब कल बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है. कांग्रेस ने अपील की है कि अरविंद केजरीवाल को इस बैठक में शामिल होना चाहिए.

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल के बयान के बाद आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि कांग्रेस ने दिल्ली में केंद्र के अध्यादेश का स्पष्ट विरोध करने की घोषणा की है. आपको बता दें कि पिछले दिनों पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक में दिल्ली अध्यादेश पर कांग्रेस का समर्थन न मिलने पर सीएम अरविंद केजरीवाल विपक्षी दलों की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही पटना से दिल्ली लौट गए थे. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने साफ कहा था कि अगर कांग्रेस दिल्ली अध्यादेश पर आम आदमी पार्टी का साथ नहीं देती तो वो विपक्षी दलों की बैठक में शामिल नहीं होंगे. 

आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्र की ओर से लाए अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों का समर्थन मांग रहे थे. इसके लिए केजरीवाल खुद विपक्षी नेताओं से मिलकर राज्यसभा में केंद्र के अध्यादेश का विरोध में समर्थन मांग रहे थे. सीएम केजरीवाल का कहना है कि अगर केंद्र के संघीय ढ़ांचे पर चोट करने वाले इस अध्यादेश को कानून बनने से नहीं रोका गया तो दूसरे राज्यों में यह दोहराया जा सकता है, जिससे जनता द्वारा सरकार का कुछ मतलब ही नहीं रह जाएगा. 

Source : News Nation Bureau

AAP Leader Raghav Chadha Raghav Chadha news delhi ordinance news Delhi Ordinance Row Delhi Ordinance Case Delhi ordinance Delhi Ordinance 2023 Congress support on delhi ordinance Raghav Chadha news in hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment