सर्वदलीय बैठक में ना बुलाने पर आप नेता संजय सिंह ने उठाए PM मोदी पर सवाल

आम आदमी पार्टी (AAP) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा चीन के साथ सीमा संघर्ष मुद्दे पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया है. पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं ने शुक्रवार को यह दावा किया.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Sanjay Singh

सर्वदलीय बैठक में ना बुलाने पर संजय सिंह ने उठाए PM मोदी पर सवाल( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

आम आदमी पार्टी (AAP) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा चीन के साथ सीमा संघर्ष मुद्दे पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया है. पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं ने शुक्रवार को यह दावा किया. आप नेता संजय सिंह ने कहा कि पार्टी की दिल्ली में सरकार है और पंजाब में वह मुख्य विपक्षी पार्टी है फिर भी भाजपा को उसके विचार नहीं चाहिए. संजय सिंह ने ट्वीट किया कि केंद्र में अहंकार से ग्रस्त अजीब सरकार है. आम आदमी पार्टी की दिल्ली में सरकार है. पंजाब में वह मुख्य विपक्षी पार्टी है. देश भर में उसके चार सांसद हैं लेकिन फिर भी भाजपा को इतने अहम मुद्दे पर उसकी राय नहीं चाहिए. प्रधानमंत्री बैठक में क्या कहेंगे, पूरा देश इसका इंतजार कर रहा है.

यह भी पढ़ेंः आम लोगों को बड़ी राहत, सरकार ने ICU और वेंटीलेटर के लिए तय किए ये दाम

उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय आपात के दौरान, सभी दलों को साथ आना चाहिए. आप नेता एवं दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आप को नहीं बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि सभी दलों को साथ लेने के बावजूद, भाजपा गणितीय फार्मूला का प्रयोग कर यह तय कर रही है कि किसे बुलाना है और किसे नहीं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. समझा जाता है कि सभी मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय दलों - जिनके पास लोकसभा में पांच सासंदों से ज्यादा है, पूर्वोत्तर के प्रमुख दलों और केंद्रीय कैबिनेट मंत्रियों वाले दलों को सर्वदलीय बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है.

यह भी पढ़ेंः यूपी STF ने कर्मचारियों को दिया इन 52 चाइनीज ऐप्स को तुरंत हटाने का निर्देश

यह बैठक शुक्रवार को होगी और यह लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीयों और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के विपक्ष द्वारा ब्यौरे मांगे जाने के बीच हो रही है. राय ने कहा कि आप भी चीनी आक्रमकता के खिलाफ शनिवार से राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन शुरू करेगी और पार्टी के विधायक अपने संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में प्रदर्शन करेंगे.

Source : Bhasha

PM Narendra Modi AAP Sanjay Singh All Party Meeting
Advertisment
Advertisment
Advertisment