AAP के मंत्रियों ने कहा- गारंटी कार्ड और घोषणापत्र में किए गए वादों पर होगा तुरंत काम

अरविंद केजरीवाल और उनके कैबिनेट सहयोगियों ने सोमवार को अपना अपना कार्यभार संभाला और कहा कि कहा कि वे प्रदूषण में कमी, मेट्रो नेटवर्क में विस्तार समेत गारंटी कार्ड में किये गये विभिन्न वादों को पूरा करने के लिए काम करेंगे.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
AAP के मंत्रियों ने कहा- गारंटी कार्ड और घोषणापत्र में किए गए वादों पर होगा तुरंत काम

अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और उनके कैबिनेट सहयोगियों ने सोमवार को अपना अपना कार्यभार संभाला और कहा कि कहा कि वे प्रदूषण में कमी, मेट्रो नेटवर्क में विस्तार समेत गारंटी कार्ड में किये गये विभिन्न वादों को पूरा करने के लिए काम करेंगे. यहां दिल्ली सचिवालय में कार्यभार ग्रहण करने के शीघ्र बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वित्त एवं शिक्षा विभागों के अधिकारियों के साथ बैठकें कीं. उनके पास वित्त एवं शिक्षा विभाग पिछली आप सरकार में भी थे.

कार्यभार संभालने के बाद कैबिनेट मंत्रियों ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता आम आदमी पार्टी के गारंटी कार्ड और घोषणापत्र में किये गये वादों को पूरा करना होगी. चुनाव प्रचार अभियान के दौरान केजरीवाल ने एक गारंटी कार्ड जारी किया था जिसमें विद्यार्थियों के लिए मुफ्त बस सेवाएं और 24 घंटे जलापूर्ति का वादा किया गया था. गारंटी कार्ड में 1,000 से अधिक बसों एवं दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की लंबाई 500 किलोमीटर तक बढ़ाने का भी वादा किया गया है.

इसे भी पढ़ें:राजस्थान परिवहन निगम घूसखोरी मामले में ACB की बड़ी कार्रवाई, 1.5 करोड़ रुपये बरामद, सभी आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली परिवहन प्रणाली को और मजबूत किया जाएगा

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, ‘मुख्यमंत्री का गारंटी कार्ड उनकी प्राथमिकता होगा और साथ ही सरकार दिल्ली परिवहन प्रणाली को और मजबूत करने पर काम करेगी.’

24 घंटे हर नागरिक को मिलेगा स्वच्छ पानी

अपना कार्यभार संभालने के बाद सत्येंद्र जैन ने कहा कि आप के घोषणा पत्र एवं गारंटी कार्ड में दिये गये लक्ष्यों को पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी. पानी, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य, शहरी विकास तथा सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण का कार्यभार संभालने वाले जैन ने कहा, ‘मैं दिल्ली में हर नागरिक के एक किलोमीटर के दायरे में मोहल्ला क्लीनिक लाने के लिए कठिन परिश्रम करूंगा. मैं चौबीसो घंटे हर नागरिक को स्वच्छ पानी देने के लिए भी काम करूंगा.’

विकास मॉडल के विस्तार को सुनिश्चित किया जाएगा

अन्य मंत्री गोपाल रय ने कहा कि नयी सरकार समाज के हर स्तर पर पहुंचेगी और समाज के सबसे वंचित वर्ग की जरूरतों को ध्यान में रखकर काम किया जाएगा. कार्यभार संभालने के बाद राय ने कहा, ‘दिल्ली के लोगों को नयी सरकार से नयी आशाएं हैं और लोग दिल्ली के विकास मॉडल के निर्गत की ओर आशाभरी निगाहों से देख रहे हैं. पूरे देश में लोग इस मॉडल की चर्चा कर रहे हैं और हम इस मॉडल का विस्तार सुनिश्चित करेंगे.’

और पढ़ें:सेना में महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन देने के न्यायालय के फैसले का रक्षा मंत्री ने किया स्वागत

दिल्ली को सुंदर शहर बनाने के लिए होगी कड़ी मेहनत

समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा, ‘लोगों ने आप को पूरे दिल से समर्थन दिया है और अब हमारे लिए उनके विश्वास पर खरा उतरने का वक्त है. हम दिल्ली को सभी के लिए सुंदर शहर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे.'

कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाना चाहती है.

arvind kejriwal delhi Manish Sisodia kejariwal government
Advertisment
Advertisment
Advertisment