आप MLA अमानतुल्लाह अतिक्रमण हटाने में बाधा के आरोप में गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजे

दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को मदनपुर खादर इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान को अंजाम देने से दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (MCD) के अधिकारियों को कथित तौर पर रोकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. देर रात अमानत उल्ला खा

author-image
Iftekhar Ahmed
एडिट
New Update
Amanatullah Khan

आप विधायक अमानतुल्लाह अतिक्रमण हटाने में बाधा के आरोप में गिरफ्तार( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को मदनपुर खादर इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान को अंजाम देने से दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (MCD) के अधिकारियों को कथित तौर पर रोकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. देर रात अमानत उल्ला खान को मैजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. डीसीपी साउथ ईस्ट ईशा पांडेय ने इसकी पुष्टि की है. डीसीपी (दक्षिण-पूर्व) ईशा पांडे ने कहा कि अमानतुल्ला खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, पुलिस ने आप नेता के खिलाफ लगाए गए आरोपों के बारे में ब्योरा नहीं दिया. इससे पहले दिन में मदनपुर खादर में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान पुलिस ने विधायक खान सहित कई लोगों को हिरासत में लिया. आरोप है के ये लोग अधिकारियों को तोड़फोड़ अभियान चलाने की अनुमति नहीं दे रहे थे।

पुलिस पर लोगों ने किया था पथराव

जब एमसीडी की टीम ने लोगों के घर तोड़ने शुरू किए तो कुछ लोगों ने इस प्रक्रिया पर गुस्सा जाहिर किया. इस बीच अभियान के दौरान हिंसा भड़क उठी. लोगों ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव किया. इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा.

Source : News Nation Bureau

amnantullah khan arrestm amanatullah khan aap amanatullah khan protests against delhi demolition
Advertisment
Advertisment
Advertisment