पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने के आरोप में आप विधायक जारवाल दोषी

पार्टी के दो समर्थकों को भी दोषी माना है, 2013 में प्रकाश जारवाल ने पुलिसवालों पर जानलेवा हमला किया था

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने के आरोप में आप विधायक जारवाल दोषी

प्रकाश जारवाल (फाइल फोटो)

Advertisment

आम आदमी पार्टी को एक और झटका लगा है. पटियाला हाउस कोर्ट ने पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल को दोषी ठहराया है. लेकिन कोर्ट ने अभी सजा का ऐलान नहीं किया है. इसके साथ ही पार्टी के दो समर्थकों को भी दोषी माना है. बता दें कि 2013 में प्रकाश जारवाल ने पुलिसवालों पर जानलेवा हमला किया था. सार्वजनिक संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया था.एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने तीनों आरोपियों को दोषी ठहराया है. आरोपियों ने जरवाल, सलीम और धर्म प्रकाश हैं. कोर्ट ने कहा कि प्रीवेंशन ऑफ डैमेज टु पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट के तहत भी आरोपी दोषी पाए गए हैं.

दिल्ली पुलिस के अनुसार तीनों वायु सेनाबाद, एमबी रोड इलाके में दंगा फैला रहा था. पुलिस ने दंगे को रोकने की कोशिश की तो पुलिस पर ही जानलेवा हमला कर दिया था. साथ ही सार्वजनिक संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया था. इसमें दिल्ली परिवहन निगम (DTC) के दो बसों में तोड़फोड़ की थी. पुलिस ने 30 अगस्त 2013 को रिपोर्ट दर्ज की थी. पटियाला हाउस कोर्ट ने तीनों को दोषी ठहरया है. बता दें कि आरोपी प्रकाश जारवाल दिल्ली के देवली विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.

Source : PTI

AAP MLA DTC Patiyala House Court prakash jarwal devali
Advertisment
Advertisment
Advertisment