दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र शुरू हो गया है. सदन में सबसे पहले केंद्र के तीन कृषि कानूनों पर चर्चा हो रही है. कृषि कानूनों को लेकर राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत सदन में चर्चा शुरू की. इस बीच सदन में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने जय जवान, जय किसान का नारा लगाया. कृषि कानूनों को लेकर सदन में चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष के विधायक महेंद्र गोयल ने तीनों कृषि कानूनों की प्रति फाड़ी. उन्होंने कहा कि ये कानून किसान विरोधी हैं.
यह भी पढ़ें : बिहार में शराबबंदी कानून में संशोधन चाहते हैं कांग्रेस विधायक
कैलाश गहलौत ने में सदन में तीनो कृषि बिलों को निरस्त करने का संकल्प पत्र पेश किया. विधानसभा में संकल्प पत्र पर चर्चा हो रही है, सभी वक्ताओं को 5 मिनट का समय बोलने के लिए दिया गया है. आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र गोयल ने कहा कि केंद्र कृषि कानून को निरस्त कर फाड़ कर फेक देना चाहिए. बता दें कि उत्तरी नगर निगम में 2400 करोड़ की हेराफेरी का आरोप लगाते हुए दिल्ली सरकार ने यह स्पेशल सत्र बुलाया है.
Source : News Nation Bureau