Raghav Chadha Bungalow : HC से राहत मिलने के बाद बोले राघव चड्ढा- ये मकान या दुकान की नहीं, बल्कि...

Raghav Chadha Bungalow : सरकार बंगला खाली कराने के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट से राहत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि लास्ट में सत्य और न्याय की जीत हुई है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Raghav Chadha

AAP MP Raghav Chadha( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Raghav Chadha Bungalow : सरकारी बंगला खाली करने के केस में दिल्ली हाई कोर्ट से मंगलवार को आम आदमी पार्टी (AAP) से राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को बड़ी मिली है. HC ने उनकी याचिका को स्वीकार कर लिया है. हाई कोर्ट से राहत मिलने के बाद राघव चड्ढा (AAP MP Raghav Chadha) ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर केंद्र पर निशाना साधा और कहा कि अंत में सत्य और न्याय की ही जीत हुई है. 

यह भी पढे़ं : Same Sex Marriage Verdict : समलैंगिक विवाह पर SC का फैसला, पढ़ें पांच जजों के 4 बड़े फैसले

दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले आने के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि यह मकान या दुकान की नहीं, बल्कि संविधान को बचाने की लड़ाई है. इस लड़ाई में लास्ट में सत्य और न्याय की जीत हुई. बस मैं यह कहना चाहता हूं कि वे मुझे मेरे आधिकारिक आवास से हटा सकते हैं, वे संसद से मुझे निकाल सकते हैं, लेकिन वे मुझे लाखों भारतीयों के दिलों से नहीं हटा सकते, जहां मैं वास करता हूं.

यह भी पढे़ं : Israel-Hamas War: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन बोले- हमास के हमले से अधिकांश फिलिस्तीनियों का...

जानें दिल्ली HC का क्या आया है फैसला

सरकारी बंगला खाली करने के मामले में दिल्ली HC ने आप से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की अर्जी को मंजूरी कर ली है. आप सांसद ने राज्यसभा सचिवालय द्वारा बंगला खाली करने को लेकर जारी नोटिस पर निचली अदालत की लगाई गई अंतरिम रोक को खत्म करने के आदेश को चुनौती दी थी. 

Source : News Nation Bureau

Delhi High Court Legal News Raghav Chadha political news in hindi Raghav Chadha Tweet Raghav Chadha Bungalow
Advertisment
Advertisment
Advertisment