सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ( AAP MP Sanjay ) को जमानत दे दी है. संजय सिंह दिल्ली आबकारी नीति ( Delhi Excise Policy ) से जुड़े धन शोधन मामले में तिहाड़ जेल ( Tihar Jail ) में बंद थे. संजय सिंह की जमानत से AAP कार्यकर्ताओं, समर्थकों और संजय सिंह के परिवार में भारी खुशी का माहौल है. संजय सिंह के परिजनों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने इसके लिए भगवान का भी शुक्रियादा किया है. इस क्रम में संजय सिंह के पिता दिनेश सिंह ने खुशी का इजहार किया है.
यह खबर भी पढ़ें- मौसम को लेकर सरकार का अलर्ट, इस बार रिकॉर्ड तोड़ पड़ेगी गर्मी...स्वास्थ विभाग ने जारी की एडवाइजरी
#WATCH | Father of AAP MP Sanjay Singh, Dinesh Singh says, "Based on my past experiences this decision which came was unpredictable...I had faith in only God & CJI DY Chandrachud..." pic.twitter.com/NBw2kfT4PA
— ANI (@ANI) April 3, 2024
...पिछले 6 महीनों से घर में सन्नाटा था
AAP नेता संजय सिंह के पिता दिनेश ने संजय सिंह के आज तिहाड़ जेल से रिहा होने पर कहा कि पिछले 6 महीनों से घर में सन्नाटा था...मेरे दिल में एक परिवर्तन है, ये निर्णय अप्रत्याशित था. मीडिया से बात करते-करते भावुक हुए दिनेश सिंह ने कहा कि मुझे भगवान से उम्मीद थी...इस फैसले से एक ऊर्जा आ गई है.
यह खबर भी पढ़ें- West Bengal: चाय की दुकान पर पहुंचीं CM ममता बनर्जी, चाय बनाकर लोगों को पिलाई
मेरा दिल जानता है कि बेटे की जमानत पर मुझे कितनी खुशी है
इससे पहले संजय सिंह की मां राधिका सिंह ने कहा था कि मैं और मेरा दिल जानता है कि बेटे की जमानत पर मुझे कितनी खुशी है. जब मेरे निर्दोष बेटे को गिरफ्तार किया गया तो मैं बहुत दुखी थी. मेरे सीना दर्द से कराह उठा था. मेरे बेटे ने कुछ नहीं किया, बावजूद इसके उसको गिरफ्तार कर लिया गया. संजय की गिरफ्तारी से मुझे गहरा दुख पहुंचा था. लेकिन आज मैं बहुत खुश हूं. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह कहते-कहते राधिका सिंह भावुक हो गईं. वो बोलीं कि ये खुशी के आंसू हैं. मेरे बेटे ने जेल में बहुत परेशानियां उठाई हैं. वह घर आएगा और वह जितना खुश होगा, हम उससे भी ज्यादा खुश होंगे. जब मैंने उसके पिता को इस बारे में बताया तो वह खुशी से उछल पड़े. वह मिठाइयां बांट रहे हैं.
Source : News Nation Bureau