Advertisment

AAP का आरोप- दिल्ली पुलिस ने मनीष सिसोदिया के साथ की बदसलूकी

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर मनीष सिसोदिया के साथ बदसलूकी का आरोप लगाया है. पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पुलिस को मनीष सिसोदिया के साथ ऐसा बर्ताव करने के लिए ऊपर से कहा गया

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया( Photo Credit : फाइल पिक)

Advertisment

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर मनीष सिसोदिया के साथ बदसलूकी का आरोप लगाया है. पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पुलिस को मनीष सिसोदिया के साथ ऐसा बर्ताव करने के लिए ऊपर से कहा गया.  क्या पुलिस को ऐसा करने का हक है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली पुलिस की मनीष सिसोदिया के साथ ऐसा दुर्व्यवहार करने की हिम्मत कैसे हुई? मोदी जी आपकी तानाशाही पूरा देश देख रहा है. आपको बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति केस में आज आप नेता और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को (Manish Sisodia) राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान पुलिस मनीष सिसोदिया को सुरक्षा घेरे में ले जाते दिखी थी.

अरविंद केजरीवाल ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि क्या पुलिस को इस तरह मनीष जी के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 1 जून तक बढ़ा दी है. इसके साथ ही जेल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अध्ययन के उद्देश्य से कुर्सी और टेबल प्रदान करने के उनके अनुरोध पर विचार करें.

आपको बता दें कि इससे पहले सीएम केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा था कि आज से देश भर में निकल रहा हूँ। दिल्ली के लोगों के हक़ के लिए। SC ने बरसों बाद आदेश पारित करके दिल्ली के लोगों के साथ न्याय किया, उन्हें उनके हक़ दिये। केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर वो सारे हक़ वापिस छीन लिये जब ये क़ानून राज्य सभा में आएगा तो इसे किसी हालत में पास नहीं होने देना। सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों से मिलकर उनका साथ माँगूँगा।

केरजीवाल ने ट्वीट में लिखा कि ये लड़ाई केवल दिल्ली वालों की लड़ाई नहीं है. ये लड़ाई भारतीय जनतंत्र को बचाने की लड़ाई है, बाबा साहिब के दिये संविधान को बचाने की लड़ाई है, न्यायपालिका को बचाने की लड़ाई है. ये लड़ाई देश बचाने की लड़ाई है। इसमें सबके साथ की अपेक्षा करता हूँ.

Source : News Nation Bureau

मनीष सिसोदिया
Advertisment
Advertisment