आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता की मौजूदगी में बसपा और भाजपा पार्टी के कई नेताओं ने आप का दामन थाम लिया. राष्ट्रीय सचिव ने कहा दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी समेत विभिन्न क्षेत्रों में किए गए कामों से प्रभावित होकर लगातार अलग-अलग पार्टियों से लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं, इसी क्रम में बसपा से चौधरी बलराज, भाजपा से सुभाष मग्गो और कांग्रेस से मनीष शौकीन व डॉ. मीता सचदेवा के साथ अन्य सैकड़ों साथी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं. पंकज गुप्ता और जनकपुरी से विधायक राजेश ऋषि ने टोपी और पटका पहनाकर सभी गणमान्य लोगों का आम आदमी पार्टी में स्वागत किया..
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित किया.. उन्होंने कहा, आज बहुत ही खुशी का दिन है कि एक बार फिर आम आदमी पार्टी का परिवार बड़ा हो रहा है. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का विकास मॉडल जिस गति से दौड़ रहा है, न सिर्फ दिल्ली बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी उसकी चर्चा और तारीफ हो रही है. अरविंद केजरीवाल के कामों और नीतियों से प्रभावित होकर लगातार अलग-अलग पार्टियों से लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं.
आप नेता ने कहा, उसी क्रम में बसपा से चौधरी बलराज आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं.. चौधरी साहब गोकुलपुरी विधानसभा के निगम पार्षद और प्रत्याशी रह चुके हैं. वर्तमान में यह ईडीएमसी में सामुदायिक समिति, एससी/एसटी कमेटी, उद्यान विभाग और लाइसेंसिंग के चेयरमैन हैं.. उनके कई अन्य साथी भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं..
HIGHLIGHTS
- आप के राष्ट्रीय सचिव ने किया पार्टी में आए नेताओं का स्वागत
- मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की नीतियों से खुस होकर थामा पार्टी का दामन
- इस दौरान पार्टी के कई नेता भी मौजूद रहे
Source : News Nation Bureau