63rd National Exhibition: एक्टर मनोज जोशी ने किया 63वीं राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का आगाज, देखें तस्वीरें

63rd National Exhibition: उद्घाटन समारोह में मनोज जोशी ने ललित कला अकादमी की तारीफ में कसीदें पढ़े. उन्होंने कहा कि, लेटेस्ट AI आर्ट को लेकर अपने विचार रखे,

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
63rd National Exhibition

63rd National Exhibition ( Photo Credit : social media)

Advertisment

63rd National Exhibition: 63वीं राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का सोमवार 28 अगस्त को आगाज हो गया है. बॉलीवुड एक्टर मनोज जोशी ने दिल्ली के मंडी हाउस में कमानी ऑडिटोरियम में आयोजित एक भव्य समारोह में इसका उद्घाटन किया था.  ललित कला अकादमी के अध्यक्ष प्रो वी नागदास ने समारोह की अध्यक्षता की थी. उनसे अलावा उद्घाटन समारोह में प्रसिद्ध अभिनेता, निर्देशक, निर्माता और पटकथा लेखक चंद्रप्रकाश द्विवेदी सम्मानित अतिथि और जानेमाने कलाकार वासुदेव कामत भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे. इस समारोह में नेशनल अवॉर्ड विजेताओं को भी सम्मानित किया गया था. 

एक्टर मनोज जोशी ने दीप प्रज्वलित करेक राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी समारोह को आगाज किया था. एक्टर ने इस मौके पर पारंपकि धोती-कुर्ता पहना था. समारोह में मंगोलिया, इस्राइल, हंगरी, अल्जीरिया, स्पेन, वियतनाम सहित कई देशों के राजदूत, कला विभाग के प्रमुख व बड़ी संख्या में कलाकार, कला प्रेमी, इतिहासकार मौजूद थे. इस दौरान 20 कलाकारों को ललित कला अकादमी की ओर से हर साल मिलने वाला राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया था. विजेताओं को एक शॉल, प्रशस्ति प्रमाण पत्र और दो लाख रुपये ईनाम दिया गया. 

publive-image

उद्घाटन समारोह में मनोज जोशी ने ललित कला अकादमी की तारीफ में कसीदें पढ़े. उन्होंने कहा कि, लेटेस्ट AI आर्ट को लेकर अपने विचार रखे, साथ ही सभी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं को शुभकामनाएं दीं. वहीं अकादमी के अध्यक्ष प्रो. वी. नागदास ने कहा कि ललित कला अकादमी यंग टैलेंट को तलाश कर उन्हें अवसर देने और सम्मानित करने पर काम कर रही है. चंद्रप्रकाश द्विवेदी और वासुदेव कामत ने भी अपने विचार साझा किए. 

रवीन्द्र भवन गैलरी में आयोजित इस समारोह के बाद अकादमी के अध्यक्ष, कलाकारों और क्यूरेटोरियल टीम ने मेहमानों को  गैलरी का दौरा भी कराया. 

publive-image

(यहां हम आपको पुरस्कार विजेताओं की लिस्ट बता रहे हैं. इनमें अभिप्सा प्रधान (दिल्ली), आकाश विश्वास (अंडमान और निकोबार द्वीप समूह), अनामिका सिंह (यूपी), अनस सुल्तान (यूपी), आरती पालीवाल (नई दिल्ली), भाऊराव बोदाडे (एमपी), चुगुली कुमार साहू (ओडिशा) ), दीपक कुमार (हरियाणा), दीपक कुमार (यूपी), जान्हवी खेमका (यूपी), किरण अनिला शेरखाने (कर्नाटक), कुमार जिगीशु (नई दिल्ली), महेंद्र प्रताप दिनकर (नई दिल्ली), नागेश बालाजी गाडेकर (गुजरात), नरोत्तम दास (उड़ीसा), पंकज कुमार सिंह (यूपी), पवन कुमार (हरियाणा), प्रियौम तालुकदार (असम), समा कंथा रेड्डी (आंध्र प्रदेश) और सोमेन देबनाथ (त्रिपुरा) शामिल हैं. 

Source : News Nation Bureau

National Awards Manoj Joshi Actor Manoj Joshi 63rd National Exhibition National Exhibition Lalit Kala Akademi Kamani Auditorium NEA 63वीं राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी ललित कला अकादमी मनोज जोशी एक्टर मनोज जोशी
Advertisment
Advertisment
Advertisment