Advertisment

Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में फिर हवा हुई जहरीली, जानें अपनी जगह का AQI लेवल  

Air Pollution: देश की राजधानी नई दिल्ली के साथ एनसीआर में AQI एक बार​ फिर गंभीर श्रेणी में पहुंच चुका है. सुबह के समय ज्यादातर इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 अंक के पार कर गया है. 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Air Pollution in Delhi

Air Pollution in Delhi( Photo Credit : social media )

Advertisment

देश की राजधानी में एक बार फिर हवा जहरीली हो चुकी है. यहां पर वायु गुणवत्ता सूचकांक ज्यादातर इलाकों में गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. दिल्ली के अधिकतर क्षेत्र में बुधवार सुबह छह बजे के करीब AQI 400 के पार पहुंच गया. केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (CPCB) ने कई इलाकों के आंकड़े शेयर किए हैं. आपको बता दें कि अशोक विहार में AQI 405, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में AQI 404, जहांगीरपुरी में AQI 428 और द्वारका सेक्टर 8 में AQI 403 तक पहुंच गया है. राजधानी में सुबह साढ़े छह बजे करीब इंडिया गेट पर धुंध की चादर देखने को​ मिली. यहां पर लोग प्रदूषित हवा में सुबह के समय टहलते और मार्निंग वॉक करते दिखाई दिए. इस दौरान कुछ लोग मास्क लगाकर भी अपना बचाव करते दिखे. 

ये भी पढ़ें: Israel Hamas War: हमास की इस डील पर माना इजरायल, 4 दिनों के लिए रोक दी जंग

दिल्ली के कई क्षेत्रों में सुबह आठ बजे के आसपास AQI दिल्ली के बवाना में 482 दर्ज किया गया. इसके साथ नरेला में 461 है. वहीं आईटीआई, जहांगीरपुरी में AQI 426 दर्ज किया गया है. वहीं पंजाबी बाग में AQI 385 तक दर्ज किया गया है. आनंद विहार में AQI 318 हो चुका है. वहीं मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में AQI 360 और मंदिर मार्ग में AQI 351 तक मापा गया है. 

गाजियाबाद में भी हवा जहरीली हो चुकी है. इंदिरापुरम का एक्यूआई 342 रहा, लोनी का 359, संजयनगर क 343 और वसुंधरा का 343 AQI रहा. नोएडा का एक्यूआई 330 और ग्रेनो का 304 अंक तक दर्ज किया गया है. दोनों जगहों पर प्रदूषण रेड जोन में दर्ज किया गया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शून्य और 50 के बीच AQI बेहतर है. वहीं 51 और 100 के बीच यह संतोषजनक है. AQI 101 और 200 के बीच मध्यम माना जाता है. 201 और 300 के बीच ये खराब श्रेणी में है. 301 और 400 के बीच ये बहुत खराब माना जाता है. 401 और 500 के बीच इसे 'गंभीर' कहा गया है. वहीं 500 से ऊपर इसे 'गंभीर' माना जाता है. 

राजधानी में कैसा रहेगा मौसम 

राजधानी नई दिल्ली में आज या​नी 22 नवंबर को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहेगा. वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज है. वहीं, 23 नवंबर को नई दिल्ली तापमान 10 डिग्री रहने वाला है. यहां पर अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज होगा. इस तरह गुरुवार को नई दिल्ली में कोहरे का पूर्वानुमान लगाया गया है. आपको बता दें कि आनेवाले समय में नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री होगा. वहीं अधिकतम तापमान में 25 से 26 डिग्री तक रहेगा.

 

HIGHLIGHTS

  • छह बजे के करीब AQI 400 के पार पहुंच गया
  • कुछ लोग मास्क लगाकर भी अपना बचाव करते दिखे
  • आईटीआई, जहांगीरपुरी में AQI 426 दर्ज किया गया
newsnation newsnationtv ghaziabad pollution ghaziabad pollution level Noida Pollution new delhi pollution Air Pollution in Delhi Air Pollution in Delhi ncr
Advertisment
Advertisment
Advertisment