Advertisment

दिल्ली-NCR में प्रदूषण का 'कहर', कई इलाकों में धुंध की चादर

दिल्ली की हवा बहुत खराब हो गई है और एयर क्वालिटी इंडेक्स लेवल कई जगह पर 1000 तक पहुंच गया, तो वहीं आईटीओ पर भी PM 2.5 931 दर्ज किया गया और PM 10 966 दर्ज किया गया, जो आम दिनों के मुक़ाबले काफी ज़्यादा हैं,  

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Bad Air in Delhi

दिल्ली-NCR में प्रदूषण का 'कहर'( Photo Credit : ANI)

Advertisment

देश में दीपावली का त्यौहार बड़ी धूम धाम से मनाया गया, लेकिन दीवाली कि रात को राजधानी दिल्ली में सरकार और एनजीटी के आदेशों कि खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई. दिल्ली के कई इलाकों में जमकर लोगों ने पटाखा फोड़े जिससे दिल्ली में प्रदूषण स्तर काफी खतरनाक स्थति में पहुंच गया. दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 'खराब' से 'बेहद खराब' स्थिति में पहुंच गया है. हालत इतनी बुरी है कि पूरे दिल्ली के कई जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) लेवल बेहद खराब से गंभीर पर भी पहुंच गया है. दिल्ली के कई हिस्सों में धुंध की चादर नजर आ रही है. 

यह भी पढ़ें : आसियान के मंच से विदेश मंत्री एस. जयशंकर का चीन पर निशाना

बीती रात को हुई आतिशबाज़ी से दिल्ली की हवा बहुत खराब हो गई है और एयर क्वालिटी इंडेक्स लेवल कई जगह पर 1000 तक पहुंच गया, तो वहीं आईटीओ पर भी PM 2.5 931 दर्ज किया गया और PM 10 966 दर्ज किया गया, जो आम दिनों के मुक़ाबले काफी ज़्यादा हैं. 

Source : News Nation Bureau

दिल्ली-NCR Delhi Air Pollution air quality index delhi diwali Air quality in delhi
Advertisment
Advertisment