ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी दिल्ली प्रभारी पी.सी चाको ने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित को चिट्ठी लिखी है. चाको ने शीला दीक्षित से नाराजगी जताई है. चिट्टी में उन्होंने लिखा है कि शीला दीक्षित ने 14 जिला कांग्रेस कमेटी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति हमसे पूछे बगैर की. साथ 280 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति में भी हमसे कोई बात नहीं की. इतना ही नहीं उन्होंने दिल्ली के कार्यकारी अध्यक्ष से भी सलाह नहीं लिया.
All India Congress Committee in-charge for Delhi,PC Chacko,writes to Pradesh Congress Committee Pres. Sheila Dikshit over her appointing 14 District Congress Committee Observers&280 Block Congress Committee Observers without consulting him&Working Presidents of party's Delhi unit pic.twitter.com/FP8dC6BPW8
— ANI (@ANI) July 13, 2019
यह भी पढ़ें - बंदूको के साथ डांस करते 'चैंपियन' का हथियार लाइसेंस रद्द
दिल्ली कांग्रेस कमेटी के 3 कार्यकारी अध्यक्ष हारुन यूसुफ, देवेंद्र यादव और राजेश लीलोथिया ने पीसी चाको के समर्थन में सामने उतर आए हैं. उन्होंने राहुल गांधी, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी दिल्ली प्रभारी पी.सी चाको और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी संगठन महासचिव प्रभारी के.सी वेणुगोपाल को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में उन्होंने एकपक्षीय निर्णय का उल्लेख किया है. उन्होंने कहा कि इतने लोगों को संगठन में शामिल उनलोगों के पूछे बगैर किया गया है. जो पार्टी के लिए ठीक नहीं है.
यह भी पढ़ें - वर्ल्ड बैंक की मैनेजिंग डायरेक्टर और सीएफओ बनीं एसबीआई की एमडी अंशुला कांत
3 Working Pres. of Delhi Pradesh Congress Committee-Harun Yusuf,Devender Yadav, Rajesh Lilothia, have written to Rahul Gandhi,AICC in-charge for Delhi PC Chacko & AICC general secretary in-charge of organisation KC Venugopal, on 'unilateral decisions taken without informing them' https://t.co/e1jPmUlGDu
— ANI (@ANI) July 13, 2019
इसके साथ ही दिल्ली प्रदेश कांग्रेस में घमासान हो गया है. कई नेता आमने-सामने आ गए हैं. पीसी चाको ने शीला दीक्षित के प्रति नाराजगी जताई है. वहीं इसके समर्थन में दिल्ली के तीन कार्यकारी अध्यक्ष सामने आ गए हैं. हारुन यूसुफ, देवेंद्र यादव, राजेश लीलोथिया ने राहुल गांधी को चिट्ठी लिख दी. साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के.सी वेणुगोपाल को भी इस मामले में शामिल किया है. उन्होंने कहा कि संगठन में बदलाव एकपक्षीय निर्णय से हो रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस में घमासान
- पीसी चाको ने शीला दीक्षित से जताई नाराजगी
- एकपक्षीय निर्णय उचित नहीं