Delhi Rain: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के चलते हालात खराब हो चले हैं. पिछले तीन-चार दिनों से लगातार हो बारिश की वजह से महानगर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. सड़कें जलमग्न हैं, जिसके चलते ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. यही कारण है कि दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय ने आज यानी 11 जुलाई को भी दिल्ली के सभी स्कूल बंद रखने का फैसला किया है. एक आदेश में कहा गया कि भारी बारिश को देखते हुए दिल्ली में 11 जुलाई को सभी एमसीडी स्कूल, एमसीडी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूल छात्रों के लिए बंद रहेंगे.
Delhi Yamuna water level: दिल्ली में यमुना ने मारा उफान, खतरे के निशान को किया पार
All MCD schools, MCD-aided and Recognised schools will remain closed for students on 11th July in Delhi, in view of heavy rainfall. pic.twitter.com/RTL2mCfGqi
— ANI (@ANI) July 10, 2023
दिल्ली में झमाझम बारिश को ध्यान में रखते हुए मेयर शैली ओबरॉय ने ट्वीट कर कल स्कूल बंद रखने की जानकारी दी. मेयर शैली ने अपने ट्वीट में लिखा कि दिल्ली में भारी बारिश और प्रतिकूल मौसम की स्थिति के संबंध में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए, यह निर्णय लिया गया है कि सभी एमसीडी स्कूल, एमसीडी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूल 11.07.2023 (मंगलवार) को छात्रों के लिए बंद रहेंगे। ). वहीं एक दूसरे आदेश में कहा गया कि दिल्ली में शिक्षा निदेशालय के तहत सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में नर्सरी से पांचवीं कक्षा के छात्रों के लिए छुट्टी घोषित कर दी गई है.
In view of the heavy rainfall and the alert issued by the Indian Meteorological Department (IMD) regarding adverse weather conditions in Delhi, it has been decided that all MCD schools, MCD Aided and Recognised schools will remain closed for students on 11.07.2023 (Tuesday). pic.twitter.com/Gijlez14Qs
— Dr. Shelly Oberoi (@OberoiShelly) July 10, 2023
Tomato Price Hike : टमाटर से भी महंगी हुई यह सब्जी, 1200 रुपए किलो तक पहुंचा रेट
इससे पहले कल यानी 9 जुलाई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि दिल्ली में पिछले 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात और मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए कल दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया जा रहा है.
Source : News Nation Bureau