दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, आज आए 13,468 नए केस, 81 लोगों की मौत

दिल्ली में कोरोना संकट गहराता जा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में आज एक बार फिर से कोरोना के रिकॉर्ड कोरोना केस सामने आए हैं. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 13 हजार 468 नए मामले आए हैं.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Corona figures satisfactory in UP

दिल्ली में कोरोना का कहर जारी( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

दिल्ली में कोरोना संकट गहराता जा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में आज एक बार फिर से कोरोना के रिकॉर्ड कोरोना केस सामने आए हैं. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 13 हजार 468 नए मामले आए हैं. यह संख्या पिछले साल महामारी की शुरूआत होने के बाद से एक दिन में हुई सर्वाधिक वृद्धि है. शहर में अब तक 7,50,156 लोग संक्रमित हुए हैं और इनमें से 6,95,210 लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 81 मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ मृतकों की संख्या 11,436 हो गई है. बता दें कि  दिल्ली में 3 दिसंबर को 82 मरीजों की मौत हुई थी. 

यह भी पढ़ें : कोरोना संक्रमण से दुनिया में मुश्किल हालात : पीएम

पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट 13% के पार हुआ है.  एक्टिव मामले 43,000 के पार, 13 नवंबर के बाद सबसे ज्यादा है. 

रिकवरी रेट- 92.67%

एक्टिव मरीज़- 5.8%

डेथ रेट- 1.52%

पॉजिटिविटी रेट- 13.14%

पिछले 24 घंटे में नए मामले- 13,468

अब तक कुल मामले- 7,50,156

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 7972

अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 6,95,210

पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 81

अब तक हुई कुल मौत- 11,436

एक्टिव मामले- 43,510

पिछले 24 घंटों में हुए टेस्ट- 1,02,460

अब तक हुए कुल टेस्ट- 1,57,53,100

बता दें कि सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 11,491 नए मामले आए थे और 72 मरीजों की मौत हुई थी. इससे पहले रविवार को 10774 नए मामलों की पुष्टि हुई थी और 48 लोगों की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में जरूरी सेवाओं के अलावा सब कुछ बंद, कल से राज्य में धारा 144 लागू : सीएम उद्धव ठाकरे

बीजेपी ने कोरोना पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मामलों में तेजी के बीच, दिल्ली भाजपा ने मंगलवार को अरविंद केजरीवाल सरकार से इस खतरनाक स्थिति पर चर्चा करने के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाने का आग्रह किया. एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, दिल्ली भाजपा प्रमुख आदेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार अपनी पीठ थपथपाने में इतनी व्यस्त है कि हाल के समय में अचानक हुए मामलों के बावजूद कोविड से संबंधित व्यवस्था में सुधार करने का समय नहीं है.

गुप्ता ने कहा, कोविड प्रबंधन प्रणाली पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है और अब शहर की सरकार स्थिति से निपटने के लिए निजी अस्पतालों पर निर्भर है. गुप्ता ने कहा कि दिल्ली पिछले दस दिनों से कोविड की चौथी लहर देख रहा है, लेकिन केजरीवाल सरकार ने एलएनजेपी सहित अपने किसी भी बड़े अस्पताल को वायरस संक्रमण के इलाज के लिए समर्पित सुविधा के रूप में घोषित नहीं किया है.

 

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में बढ़ा कोरोना संकट, एक दिन में 81 की मौत
  • पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट 13% के पार हुआ है
  • एक्टिव मामले 43,000 के पार, 13 नवंबर के बाद सबसे ज्यादा है

 

Coronavirus New Cases new cases corona in Delhi corona in delhi दिल्ली में कोरोना New cases दिल्ली में कोरोना संक्रमण दिल्ली में कोरोना केस दिल्ली में कोरोना केस बढ़े
Advertisment
Advertisment
Advertisment