Advertisment

दिल्ली में नहीं लगेगा लॉकडाउन, सीएम अरविंद केजरीवाल ने खारिज की सभी अटकलें

कोरोना वायरस (Corona Virus) के लगातार तीसरे दिन भी बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन (Lockdown) लगाए जाने की अटकलों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को सिरे से खारिज कर दिया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Arvind Kejriwal

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने खारिज की सारी अटकलें( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कोरोना वायरस (Corona Virus) के लगातार तीसरे दिन भी बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन (Lockdown) लगाए जाने की अटकलों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने अपने एक ट्वीट के माध्यम से लॉकडाउन को लेकर चल रही अफवाहों पर विराम लगा दिया है. इस ट्वीट में उन्होंने दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के साथ हुई बैठक का भी हवाला देते हुए आगे की तैयारियों का खाका खींचा है.

दिल्ली सरकार की लॉकडाउन की कोई योजना नहीं
सीएम केजरीवाल इस बाबत किए गए ट्वीट में कहा है कि दिल्ली में एक बार फिर लॉकडाउन लागू किए जाने को लेकर कई बातें की जा रही हैं. मीडिया और सोशल मीडिया में ये बातें आई हैं कि दिल्ली सरकार एक बार फिर से राजधानी में लॉकडाउन लागू करने की योजना बना रही है. लेकिन मैं सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि दिल्ली सरकार ऐसी कोई योजना नहीं बना रही है. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ आज हुई. उच्च स्तरीय बैठक के बाद CM केजरीवाल ने सोशल मीडिया के जरिए यह घोषणा की है.

कई दिनों से चल रही हैं अफवाहें
आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. इसको लेकर सोशल मीडिया में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाए जाने की बातें सामने आ रही थीं. खासकर केंद्रीय गृह मंत्री के साथ दिल्ली सरकार के मंत्रियों और आला अफसरों की बैठक के बाद इस तरह की बातों की चर्चाएं आम थीं. इसके मद्देनजर ही मुख्यमंत्री ने टि्वटर के जरिए दिल्लीवासियों के सामने लॉकडाउन के बारे में स्थिति स्पष्ट की है. सीएम ने साफ तौर पर एक बार फिर से लॉकडाउन लगाने की बात को खारिज कर दिया है.

arvind kejriwal delhi covid-19 corona-virus lockdown Speculation
Advertisment
Advertisment
Advertisment