दिल्ली: जल संकट के बीच पानी की पाइपलाइन वाले इलाकों में गश्त कर रही दिल्ली पुलिस, जानें क्यों?

Delhi Water Crisis: दिल्ली में जल संकट के बीच पुलिसकर्मी पाइलपाइनों की निगरानी कर रहे हैं. जिससे पानी की आपूर्ति वाली इन पाइपलाइनों से रिसने वाले पानी की बर्बादी को रोका जा सके.

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi Water Crisis

Delhi Water Crisis ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Delhi Water Crisis: राजधानी दिल्ली इनदिनों जल संकट से गुजर रही है. इस बीच रविवार को दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने शहर के पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को एक पत्र लिखा. इस पत्र में उन्होंने अनुरोध किया कि पानी की पाइपलाइनों की चोरी और क्षति से सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाए. इसके बाद सोमवार को दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने दिल्ली जल बोर्ड की पाइपलाइनों का निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिसकर्मी दक्षिण पूर्वी दिल्ली के हज़रत निज़ामुद्दीन इलाके में पाइपलाइनका निरीक्षण करते देखे गए.

ये भी पढ़ें: NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी परीक्षा के लिए काउंसिलिंग इस दिन से होगी शुरू, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

रोजाना की जा रही पाइपलाइनों की निगरानी

हजरत निज़ामुद्दीन थाने के सब इंस्पेक्टर एमएल मीना ने बताया कि, "मूल रूप से, इस जल बोर्ड के पानी की पाइपलाइन की यहां ठीक से गश्त की जाती है. हम जल बोर्ड की पानी की पाइपलाइन पर उचित निगरानी रखते हैं कि कोई रिसाव न हो, इसमें कोई खराबी न हो." बता दें कि इससे पहले रविवार को दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने उत्तरपूर्वी दिल्ली के यमुना खादर इलाके में जल बोर्ड की पाइपलाइनों का निरीक्षण किया और कहा कि कोई रिसाव नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: 27 जून को राष्ट्रपति मुर्मू का अभिभाषण, लोकसभा और राज्यसभा के जॉइंट सत्र को करेंगीं संबोधित

जल मंत्री ने पुलिस आयुक्त को लिखे पत्र में क्या कहा?

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को लिखे अपने पत्र में कहा, "मैं अगले 15 दिनों के लिए हमारी प्रमुख पाइपलाइनों की गश्त और सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती का अनुरोध कर रही हूं, ताकि शरारती तत्वों या गलत इरादे वाले लोगों को पानी की पाइपलाइनों से छेड़छाड़ करने से रोका जा सके और वे दिल्ली की जीवन रेखा बनें. इस समय, कोई भी बेईमानी और तोड़फोड़ दिल्ली के लोगों के सामने पहले से ही मौजूद पानी की कमी को और भी बदतर बना देगी."

ये भी पढ़ें: मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर गृह मंत्रालय में बैठक, गृह मंत्री शाह के साथ सेना प्रमुख, डीजीपी समेत कई अधिकारी रहे मौजूद

आतिशी ने अपने पत्र में आगे कहा गया है, "दिल्ली जल बोर्ड के पास हमारे मुख्य जल वितरण नेटवर्क के लिए गश्ती दल हैं जो कच्चे पानी को जल उपचार संयंत्रों (डब्ल्यूटीपी) तक और फिर हमारे डब्ल्यूटीपी से शहर के विभिन्न हिस्सों में हमारे मुख्य भूमिगत जलाशयों तक पहुंचाते हैं. इसके अलावा, हमने इस काम में सहायता के लिए एडीएम की देखरेख में टीमें तैनात की हैं."

Source : News Nation Bureau

delhi water crisis water crisis delhi jal board Delhi Water Minister Atishi Police Commissioner Sanjay Arora Delhi Police Commissioner national capital
Advertisment
Advertisment
Advertisment