दिल्ली अनाजमंडी के फिल्मिस्तान इलाके में उसी फैक्ट्री में दोबारा से आग लग गई. फिलहाल दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचने के लिए निकल गई हैं. 8 दिसंबर को इसी फैक्ट्री में लगी आग में 43 लोगों की मौत हो गई थी. अनाज मंडी में इस स्कूल बैग बनाने और पैकेजिंग मैटेरियल तैयार करने वाली फैक्ट्री में आग ने भयंकर तबाही मचाई थी. फिलहाल अनाज मंडी में लगी आग पर काबू पा लिया गया है.
Delhi: A fire has broken out in the same building in Anaj Mandi, Rani Jhansi Road where 43 people had died in a fire incident yesterday. Four fire tenders have been rushed to the spot. pic.twitter.com/f1heEaQ7dU
— ANI (@ANI) December 9, 2019
कल लगी आग इतनी भयावह थी कि NDRF की टीम को मौके पर बुलाना पड़ा था. एनडीआरएफ की टीम ने फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मिलकर लोगों को बचाया था. बीते दिनों लगी आग की वजह से 65 लोगों के झुलसने की खबर थी जिनका इलाज चल रहा था.
यह भी पढ़ें: अमित शाह आज पेश करेंगे नागरिकता (संशोधन) विधेयक, कांग्रेस समेत विपक्ष के विरोध में होने से सियासी संग्राम तय
8 दिसंबर को इस फैक्ट्री में लगी आग में 34 की शिनाख्त कर ली गई है. सूत्रों के मुताबिक इस बिल्डिंग में ज्यादातर पूर्वांचल और बिहार के लोग थे.
सूत्रों के मुताबिक, 8 दिसंबर को लगी आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी. बताया जा रहा है कि यह इमारत ज्वलनशील सामग्री से भरी हुई थी और उसमें सिर्फ एक दरवाजा था जो पतली गली की ओर खुलता था. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के अलावा देश की इन 10 बड़ी आगजनी की घटनाओं से भी दहल उठे थे लोग, जानें यहां
दमकल कर्मियों ने बताया कि जलती सिलाई मशीनों, प्लास्टिक के खिलौनों तथा डिब्बों और कपड़ों आदि से निकलते घने जहरीले धुएं ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बचाव अभियान चलाने में काफी दिक्कतें आई थीं.
पुलिस ने इस मामले में फैक्ट्री के मालिक को हिरासत में ले लिया है. कारखाने के मालिक के खिलाफ एक आवासीय क्षेत्र से बैग विनिर्माण इकाई के संचालन और सुरक्षा मानदंडों का पालन नहीं करने के लिए प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि उन्हें सुबह 5.22 पर आग लगने की जानकारी मिली. तत्काल मौके पर दमकल की 25 गाड़ियां पहुंच गई. शुरूआती जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः भारत की ब्रह्मोस मिसाइल को खरीदने वाला पहला देश बनेगा फिलिपींस, अगले साल सौदा संभव
मृतकों को 19 लाख मुआवजा
दिल्ली सरकार ने मृतकों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. वहीं घायलों को एक एक लाख रुपये देने की घोषणा की है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फैक्ट्री अग्निकांड में मारे गए लोगों के परिजन को बतौर अनुग्रह राशि 2-2 लाख व घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है. इसके अलावा दिल्ली बीजेपी ने भी मृतकों को 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा की है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली हादसे में मारे गए बिहार के निवासियों को 2-2 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली अनाजमंडी के फिल्मिस्तान इलाके में उसी फैक्ट्री में दोबारा से आग भड़की उठी.
- फायर ब्रिगेड के 4 टेंडरों ने आग पर पाया काबू.
- 8 दिसंबर को भी इसी फैक्ट्री में आग लगी थी जिसमें कुल 43 लोगों ने जान गई थी.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो