दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं को ठगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. आरोपी की पहचान बिहार के जहानाबाद जिले के मूल निवासी आकाश ठाकुर उर्फ अवध बिहारी के रूप में हुई है. बीते साल, 21 मई को ईओडब्ल्यू ने संजय यादव और अन्य की शिकायत पर आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.
शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि एक ओशन गैलेक्सी मरीन प्राइवेट लिमिटेड ने अपने निदेशक आकाश के माध्यम से उन्हें मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने के झूठे वादे पर उनसे पैसे लिए थे. ईओडब्ल्यू के पुलिस उपायुक्त जितेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि कुल 30 पीड़ितों ने नेवी में नौकरी के लिए कई-कई लाख रुपये दिए थे.
रुपए लेने के बाद आकाश फरार हो गया. हालांकि, पुलिस को 14 दिसंबर को विशिष्ट इनपुट मिला था कि आकाश विपिन गार्डन में धनलक्ष्मी के नाम से एक टूर एंड ट्रैवल ऑफिस चला रहा है. डीसीपी ने कहा कि पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ लिया.
आकाश ने 2019 में दिल्ली के द्वारका सेक्टर-11 में एक कंसल्टेंसी कंपनी क्राउन मरीन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड खोली थी. उनके पास जहाजरानी मंत्रालय के जहाजरानी महानिदेशक का लाइसेंस नहीं था, जो इस प्रकार की भर्ती कंपनी को चलाने के लिए जरूरी है. बाद में, उन्होंने एक और कंपनी ओशन गैलेक्सी मरीन प्राइवेट लिमिटेड खरीदी, जिसके पास डीजी शिपिंग का लाइसेंस है और जनकपुरी में जिला केंद्र से काम करना शुरू किया. अधिकारी ने कहा कि अपनी कंपनी के माध्यम से आकाश ने शिकायतकर्ताओं से उन्हें मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने के झूठे वादे पर पैसे लिए और फरार हो गया.
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS