AAP विधायकों को फंसाने के लिए पीएम मोदी को माफी मांगनी चाहिए: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के विधायकों और मंत्रियों को झूठे मामलों में फंसाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगने की मांग की है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
AAP विधायकों को फंसाने के लिए पीएम मोदी को माफी मांगनी चाहिए: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के विधायकों और मंत्रियों को झूठे मामलों में फंसाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगने की मांग की है।

केजरीवाल की टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब खबर आई कि दिल्ली की एक अदालत ने तिलक नगर के विधायक जरनैल सिंह के खिलाफ आरोपों को रद्द कर दिया। सिंह को दक्षिण दिल्ली नगर निगम के एक अधिकारी पर कथित रूप से हमला करने के लिए आरोपित किया गया था।

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'यह मोदी पर एक बड़ा और कड़ा तमाचा है, आप विधायकों और मंत्रियों के खिलाफ झूठे मामले गढ़ रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'मोदी को चाहिए कि वह आप विधायकों को झूठे मामलों में फंसाने के लिए देश से माफी मांगें।'

ये भी पढ़ें: दिल्ली अल्पसंख्यक स्कूलों में नर्सरी दाखिले की अधिसूचना पर लगी रोक

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सत्येंद्र जैन की बेटी सौम्या जैन को दिल्ली सरकार की मोहल्ला क्लीनिक परियोजना का सलाहकार नियुक्त करने को लेकर बुधवार को एक प्राथमिक जांच दर्ज की है।

ये भी पढ़ें: केजरीवाल पर लोगों को गुमराह करने का आरोप, कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को जांच रिपोर्ट सौंपने का दिया आदेश

सीबीआई 'टाक टू एके' अभियान में कथित अनियमितता के लिए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की भी जांच कर रही है।

जरनैल सिंह पर, अप्रैल 2015 में दक्षिण दिल्ली नगर निगम के एक जूनियर इंजीनियर पर कथित रूप से हमला करने और उसे उसकी ड्यूटी से रोकने के लिए आरोप-पत्र दाखिल किया गया था।

यह जूनियर इंजीनियर अपनी टीम के साथ पश्चिमी दिल्ली में एक अवैध ढांचे को ढहाने गया था, और उसी समय सिंह ने कथित रूप से हस्तक्षेप किया था।

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal AAP AAM Admi Party Jarnail Singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment