अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को होने वाला है. इसे लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उन्हें अभी तक औपचारिक निमंत्रण नहीं मिला है. केजरीवाल ने कहा 'राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का फाइनल निमंत्रण अभी तक उन्हें नहीं मिला है. मगर वे अपने माता-पिता और पत्नी के साथ 22 जनवरी के बाद अयोध्या जरूर जाने वाले हैं. मेरे माता-पिता भी अयोध्या जाने के इच्छुक हैं.' सीएम केजरीवाल ने कहा 'उन्हें श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से एक पत्र मिला है. लेकिन उन्हें बताया गया था कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर निजी निमंत्रण भी भेजा जाएगा. ये अभी तक उन्हें प्राप्त नहीं हुआ है. सुरक्षा को लेकर एक निमंत्रण पर सिर्फ एक ही शख्स को यहां पर आने की इजाजत मिली है. इस कारण मैं 22 जनवरी के बाद अयोध्या जाऊंगा.'
ये भी पढ़ें: Iran Missile Attack: ईरान के मिसाइल हमलों पर पाकिस्तान का पलटवार, राजदूत को वापस बुलाने का किया ऐलान
इस दौरान सीएम ने कहा कि दिल्ली में हम बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करने के लिए भेजा करते हैं. ऐसी अभी तक 86 ट्रेनों को भेजा चुका है. इनमें 82000 यात्रियों ने तीर्थयात्रा का आनंद लिया. 22 जनवरी को जब अयोध्या में राम मंदिर का शुभारंभ होगा तो इसके बाद उनकी कोशिश होगी कि अयोध्या के लिए अधिक से अधिक ट्रेन भेजी जा सकें. लोगों में रामलला के दर्शन को लेकर बहुत उत्सुक्ता है.
उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर को लेकर चल रही राजनीति को लेकर कहा 'मेरे ख्याल से मंदिर तो भावना की बात है. अपने धर्म के अनुसार हर किसी का अपना विश्वास है. भावना भक्ति की बात है. इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए.'
आपको बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा. इस दौरान अयोध्या राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र का कहना है कि राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. रामलला के मंदिर में गर्भगृह होगा, यहां पांच मंडप हैं. मंदिर ग्राउंड फ्लोर पर होगा. मंदिर बनकर तैयार हो चुका है.
Source : News Nation Bureau