लॉकडाउन में ढील देते ही दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले एक सप्ताह में ही दिल्ली में साढ़े तीन हजार से अधिक कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सप्ताह भर में ढाई हजार कोरोना मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. दिल्ली के अस्पतालों में 250 बेड बढ़ाए गए हैं. अब तक दिल्ली में 261 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में 3829 बेड मौजदू हैं जिनमें 3164 बेड्स में ऑक्सीजन मौजूद है. इनमें से डेढ़ हजार बेड अभी खाली है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 250 वेन्टीलेटर मौजूद हैं जिनमें 240 खाली हैं.
यह भी पढ़ेंः अरविंद केजरीवाल बोले- दिल्ली में ढील देते ही एक सप्ताह में बढ़े कोरोना के तीन हजार मामले
कोरोना वायरस के लिए दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों में 677 बेड प्राइवेट में हैं. इनमें से 509 भर चुके हैं. इसलिए दिल्ली सरकार ने 117 प्राइवेट अस्पतालों के 20 फीसद बेड रखने का आदेश दिया है. इसके बाद अब 2000 बेड प्राइवेट सेक्टर में उपलब्ध हो जाएंगे. उन्होंने बताया कि दिल्ली आ रहे अधिकांश केस माइल्ड या एसिम्टोमेटिक है. दिल्ली में 3314 लोगों का घर मे इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ेंः चीन में बगैर लक्षण कोरोना संक्रमण का नया सिलसिला, सिर्फ वुहान में 51 नए मामले
2-3 में आएगा नया सिस्टम
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगले दो से तीन दिन में दिल्ली में नया सिस्टम आ जाएगा. इससे गंभीर मरीजों को तुरंत पता लग जाएगा कि दिल्ली के किस अस्पताल में बेड खाली है. इससे मरीजे को सीधे उसी अस्पताल ले जाया जा सकेगा जिसमें सीट बेड खाली होगी.
Source : Mohit Bakshi