Advertisment

मैं अपने किसी रिश्तेदार, जान-पहचान वाले या दोस्त को टिकट नहीं दूंगा और न कोई भाई-भतीजावाद करूंगा: केजरीवाल

पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंडल प्रभारियों को दिल्ली की सभी 70 सीटों को जीतने का मंत्र देते हुए चुनाव की तैयारियों में जी-जान से जुटने आह्वान किया

author-image
Mohit Saxena
New Update
arvind kejriwal

arvind kejriwal

Advertisment

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चांदनी चौक और नई दिल्ली के सभी मंडल प्रभारियों के साथ संवाद किया. इस दौरान उन्होंने मंडल प्रभारियों को दिल्ली की सभी 70 सीटों को जीतने का मंत्र देते हुए चुनाव की तैयारियों में जी-जान से जुटने आह्वान किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा का चुनाव एक धर्म युद्ध है. उनके पास कौरवों की तरह अथाह पैसा और पावर है, जबकि हमारे साथ पांडवों की तरह भगवान और जनता हैं. हम दिल्ली की जनता को मुफ्त की छह रेवड़ी बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, तीर्थ यात्रा और महिलाओं को बस यात्रा दे रहे हैं. भाजपा को हर कीमत पर दिल्ली की सत्ता इसलिए चाहिए, क्योंकि वह जनता को मिल रही इन रेवड़ियों को बंद करना चाहती है. इस दौरान वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, राष्ट्रीय महासचिव संगठन डॉ. संदीप पाठक, दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

विधानसभा चुनाव एक तरह से धर्मयुद्ध है: केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सदियों पहले कौरवों और पांडवों के बीच कुरुक्षेत्र में एक धर्म युद्ध हुआ था. कौरवों के पास अथाह शक्ति, सेना और पैसा था. पांडवों के पास सिर्फ श्री कृष्ण भगवान थे, उनके पास और कुछ नहीं था. हमारे पास भी भगवान हैं. आज कमोबेश वही स्थिति दिल्ली के अंदर है. आने वाला विधानसभा चुनाव एक तरह से धर्मयुद्ध है. भगवान हमारे साथ है. उन्होंने कहा कि हमें इस बात का संकेत तीन दिन पहले मिला, जब मेयर का चुनाव हुआ. मेयर के चुनाव में इन्होंने पूरी तैयारी कर रखी थी. पूरा चक्रव्यूह रचकर आए थे. लेकिन श्रीकृष्ण अपने साथ थे. उन्होंने पता नहीं क्या सुदर्शन चक्र चलाया कि तीन वोट से हम जीत गए.

ये भी पढ़ें: इजरायली हमले के बीच अभी-अभी ईरान ने ले​ लिया बड़ा निर्णय, बैठक में लिया गुप्त फैसला, लीक होने पर सजा का ऐलान

दिल्ली की जनता को फ्री की 6 रेवड़ी दी हैं: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जनता जानती है कि हमने दिल्ली में कितने काम किए हैं. मोटे तौर पर हमने दिल्ली की जनता को फ्री की 6 रेवड़ी दी हैं. हमने पैसा चोरी नहीं की, भ्रष्टाचार नहीं किया. ये लोग सारा पैसे घर ले जाते हैं. हम केंद्र की सरकार से दो चीजें पूछ रहे हैं. पहला, जो 6 रेवड़ियां हमने दिल्ली में दीं, आपकी 20 राज्यों में सरकार है. कोई एक राज्य बता दो, जहां इन 6 में से एक भी रेवड़ी दी हो. हमने दिल्ली में 24 घंटे बिजली कर दी. इनवर्टर और जनरेटर की जरूरत नहीं है. 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये लोग बहुत महंगी बिजली दे रहे हैं. अकेला दिल्ली और पंजाब है जहां बिजली के बिल जीरो आते हैं. इनके 20 राज्यों में कहीं बिजली के बिल जीरो नहीं आते. हमें जनता को बताना है कि भाजपा शासित यूपी, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में बिजली के बिल जीरो नहीं आते. 

हमारे जैसे स्कूल इनकी किसी भी 20 राज्यों में नहीं: केजरीवाल 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज लोगों के बच्चे दिल्ली के अच्छे सरकारी स्कूल में पढ़ रहे हैं. हमारे जैसे स्कूल इनकी किसी भी 20 राज्यों में नहीं हैं. अगर जनता ने इन्हें वोट दे दिया तो ये हमारे स्कूलों का भी बेड़ा गर्क कर देंगे. हमारे मोहल्ला क्लीनिक और अस्पतालों का बेड़ा गर्क कर देंगे. लोगों को जो भी फ्री दवाइयां और फ्री इलाज मिल रहा है उसका बेड़ा गर्क कर देंगे. देश में अकेले दिल्ली में महिलाओं की बस यात्रा फ्री है. 20 राज्यों में कहीं फ्री नहीं है. ये इसे भी खत्म कर देंगे. हमने पानी  के बिल जीरो कर दिए, लेकिन इन्होंने मेरे पीछे से कई हजार के बिल कर दिए. दिल्ली के लोग पानी का बढ़ा बिल न भरें. हमारी सरकार दोबारा आएगी और हम सारे बिल माफ कर देंगे.

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली की सभी 70 सीटों पर केजरीवाल चुनाव लड़ रहा है. सभी को मेरे चेहरे की तरफ देखना है. मैं सभी को एक गारंटी दे सकता हूं कि मैं अपने किसी रिश्तेदार, जान-पहचान वाले या दोस्त को टिकट नहीं दूंगा. कोई भाई-भतीजावाद नहीं होगा. मैं काम देखूंगा, उसके जीतने के चांस देखूंगा. यह देखूंगा कि जनता उसके बारे में क्या कह रही है. ये सारी चीजें देखने के बाद पार्टी जो भी निर्णय लेगी, हमें उसके साथ खड़ा होना है.

पिछली बार से भी भारी मतों से जीतेंगे केजरीवाल: डॉ. संदीप पाठक

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन डॉ. संदीप पाठक ने कहा अरविंद केजरीवाल दिल्ली में सभी प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. वह सभी लोकसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों से मिलेंगे. इस दौरान वह सभी से फीडबैक भी ले रहे हैं. आने वाले समय में हर बूथ पर जो बैठकें होने वाली हैं, उसके माध्यम से हम अरविंद केजरीवाल के इतने सालों के काम को बताएंगे. हमारा चुनाव पूरी सकारात्मकता के साथ हमने जो काम किए हैं उसे और आगे बढ़ाने के लिए होगा. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल आने वाले दिनों में बूथ और मोहल्ला स्तर के पदाधिकारी भी बात करेंगे. आम आदमी पार्टी के जितने भी पदाधिकारी और वॉलंटियर्स हैं, वो सारे इस चुनाव के लिए मोटिवेटेड हैं. हमें पूरा भरोसा है कि अरविंद केजरीवाल पिछली बार से भी भारी मतों से जीतेंगे. 

70 की 70 विधानसभाओं में अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ेंगे: गोपाल राय

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन का प्रत्याशी खड़ा हो रहा है, 70 की 70 विधानसभाओं में अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ेंगे. इसलिए हमें अरविंद केजरीवाल के लिए काम करना है. झाडू का प्रचार करना है और दिल्ली में प्रचंड बहुमत से सरकार बनानी है. उम्मीदवार कौन होगा, यह फैसला अरविंद केजरीवाल के हाथ में है. हमें उनके निर्णय को लागू करने के लिए काम करना है. सभी मंडल प्रभारी और मंडल अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल बनकर अपने मंडल की जिम्मेदारी संभालें. इस लड़ाई को लड़ना और इसे जीतना आपके कंधों पर है. और इस लड़ाई के लिए हमें आज से मिलकर तैयारी करनी है.

arvind kejriwal AAP AAP Convener Arvind Kejriwal AAP Chief Arvind Kejriwal AAP Arvind Kejriwal
Advertisment
Advertisment
Advertisment