Advertisment

दिल्ली में डेंगू के खिलाफ '10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट' का अभियान शुरू

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार सुबह 10 बजे अपने आवास पर साफ-सफाई करके डेंगू के खिलाफ ''10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट'' महा अभियान की शुरूआत की.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
arvind

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : IANS)

Advertisment

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार सुबह 10 बजे अपने आवास पर साफ-सफाई करके डेंगू के खिलाफ ''10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट'' महा अभियान की शुरूआत की. दिल्ली सरकार के सभी मंत्रियों और कई विधायकों ने भी अपने आवास पर साफ-सफाई करके इस अभियान में हिस्सा लिया. उन्होंने भी अपने निवास पर इकट्ठा हुए साफ पानी को बदल कर डेंगू के खिलाफ अगले 10 हफ्ते तक चलने वाले महा अभियान की शुरूआत की. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, पिछले साल दिल्ली के दो करोड़ लोगों ने मिल कर डेंगू को हरा कर दिखाया था. इस बार भी हमें मिल कर डेंगू को हराना है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों, आरब्डल्यूए समेत दिल्ली में रहने वाले सभी लोगों से ''10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की.

यह भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे के मातोश्री निवास को उड़ानें की मिली धमकी, मचा हड़कंप 

दिल्ली के 2 करोड़ लोगों ने मिल कर डेंगू को हराकर दिखाया था

केजरीवाल ने कहा, अक्सर हमको लगता है कि हमारे घर में तो एक भी जगह ऐसी नहीं है, जहां पानी रूका रहे, पर अगर 10 मिनट लगाकर ठीक से देखेंगे, तो कहीं न कहीं रूका पानी निकल ही आता है. इसीलिए अपने परिवार को डेंगू से बचा कर रखने के लिए ''10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट'' अभियान में शामिल होना जरूरी है. मुख्यमंत्री ने कहा, पिछले साल दिल्ली के 2 करोड़ लोगों ने मिल कर डेंगू को हराकर दिखाया था. आइए, आज से डेंगू के खिलाफ अगले 10 हफ्ते चलने वाली लड़ाई हम फिर से शुरू करें. सुबह 10 बजे मैं अपने घर पर चेक करूंगा कि कहीं पानी जमा तो नहीं है. आप भी जरूर करना. हमें इस बार भी मिल कर डेंगू को हराना है.

यह भी पढ़ें- सस्‍ती गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो जल्‍दी करें, मात्र 2700 रुपये की EMI पर घर लाएं सपनों की कार

अरविंद केजरीवाल ने घर के गमलों को साफ किया

अरविंद केजरीवाल ने रविवार को डेंगू से निपटने और रोकथाम के लिए ''10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट'' अभियान की शुरूआत करते हुए अपने आवास पर उन जगहों की जांच की, जहां साफ पानी जमा हो सकता है. घर के जिन गमलों में पानी था, उसे साफ किया. बीते साल लगभग 1400-1500 डेंगू के केस हुए थे, जबकि कुछ साल पहले तक दिल्ली में 14-15 हजार केस हुआ करते थे. डेंगू के खिलाफ यह पहला रविवार है, अगले 10 रविवार तक हर रविवार को 10 बजे, 10 मिनट अपने अपने घर में जांच करने का यह अभियान जारी रहेगा. जहां-जहां साफ पानी इकट्ठा है, उसको उड़ेल दीजिए और उसकी जगह दूसरा साफ पानी भर दीजिए.

मंत्रियों और विधायकों ने सुबह 10 बजे अपने आवास में जमा पानी की जांच की 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ ही दिल्ली सरकार के मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों ने भी '10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट' अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. मंत्रियों और विधायकों ने सुबह 10 बजे अपने आवास में जमा पानी की जांच की और उसकी सफाई की. दिल्ली सरकार की तरफ से दिल्ली में रहने वाले सभी लोगों को अपने दस दोस्तों व रिश्तेदारों को फोन करने के लिए कहा जाएगा, ताकि वो इस अभियान का हिस्सा बनकर इसे सफल बनाने में मदद कर सकें. आरडब्ल्यूए को भी इस अभियान में आमंत्रित किया जाएगा. सेलिब्रिटी और सोशल मीडिया पर प्रभाव रखने वाले लोगों को भी इस अभियान का हिस्सा बनाया जाएगा. दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों को इस अभियान में शामिल किया जाएगा, इससे संबंधित उन्हें होमवर्क दिया जाएगा.

Source : IANS

delhi delhi cm arvind kejriwal अरविंद केजरीवाल dengue Delhi against dengue दिल्ली डेंगू
Advertisment
Advertisment
Advertisment