सीएम केजरीवाल का जनता से बड़ा वादा! आज यानि 15 अगस्त 2023 को पूरे देश 77वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है. इसी बीच दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली की जनता से बड़ा वादा किया है. आदाजी के इस पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए, उन्होंने जनता से कई बड़ी बात कही. सीएम केजरीवाल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए अच्छी शिक्षा, बेहतरीन इलाज और देश को विकसित राष्ट्र बनाने का जिक्र किया.
दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा कि, आजादी के इस गौरवशाली अवसर पर हम सभी देशवासियों को एक साथ आकर ये प्रण लेना चाहिए कि, हम सब एकजुट होकर देश के हर बच्चे के लिए अच्छी शिक्षा व्यवस्था बनाएंगे. देश के हर नागरिक के लिए बेहतरीन इलाज की सुविधा देंगे. हम सभी एक साथ मिलकर भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के साथ-साथ आगे बढ़ाएंगे. इसके अतिरिक्त 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें वे बाकि विकसित देशों के तर्ज पर विश्व स्तरीय शिक्षा देने और चिकित्सा सुविधाओं को अच्छा करने की बात कहते नजर आए.
सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
इस गौरवशाली अवसर पर आइए हम सब देशवासी ये प्रण लें कि हम सब मिलकर देश के हर बच्चे के लिए अच्छी से अच्छी शिक्षा का इंतज़ाम करेंगे, हर व्यक्ति के लिए अच्छे इलाज का इंतज़ाम करेंगे, मिलकर देश को आगे बढ़ाएँगे और भारत को एक… pic.twitter.com/y2OyTtfbMu
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 15, 2023
इसके साथ ही दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे अबतक कई विकसित देशों का दौरा कर चुके हैं. उनका कहना है कि दिल्ली की बाकि चीजों के साथ-साथ उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं भी विश्व स्तरीय हैं, जो दिल्ली के विकास की रीढ़ हैं. स्वतंत्रता दिवस के इस पावन पर्व पर दिल्ली सीएम केजरीवाल ने देश को आगे बढ़ाने के लिए एक साथ आने की बात कही, साथ ही कहा कि इसी से हमारा देश भारत एक विकसित राष्ट्र बन पाएगा.
कुछ यूं आजादी के जश्न में डूबी दिल्ली
गौरतलब है कि देश के बाकि हिस्सों की तरह दिल्ली भी आजादी का ये पर्व धूमधाम से मना रही है. लाल किला चांदनी चौक, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन और सार्वजनिक स्थलों पर लोग तिरंगे में रंगे नजर आ रहे हैं. दिल्ली में आसमना भी तिरंगामय हो गया है, उड़ती पतंगों ने दिल्ली का पूरा नजारा बदल दिया है.
Source : News Nation Bureau