आम आदमी पार्टी की पहली लिस्ट जारी होने के बाद से ही घमासान मच गया है. बदरपुर से आम आदमी पार्टी के विधायक एनडी शर्मा ने अपना टिकट कटने के बाद मनीष सिसोदिया पर बड़ा आरोप लगाया है. एनडी शर्मा ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देते हुए कहा कि उनसे मनीष सिसोदिया ने टिकट के लिए 10 करोड़ रुपये की मांगे. उन्होंने कहा कि मुझे मनीष सिसोदिया ने अपने घर बुलाया और कहा कि राम सिंह नेताजी इस सीट के लिए 20-21 करोड़ रुपये देने को तैयार हैं. मुझसे 10 करोड़ रुपये की मांग की गई. एनडी शर्मा ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि वह इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे.
Sitting AAP MLA from Badarpur, ND Sharma: I have resigned from the party. I will contest election as an independent candidate. https://t.co/YJ9DgFIwUZ
— ANI (@ANI) January 15, 2020
आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को ही अपनी पहली सूची जारी की थी. इसमें कई मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए गए. पिछले दिनों कई नेता अपनी पार्टी छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. पूर्व सांसद महाबली मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा को टिकट मिला है. वहीं बदरपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक राम सिंह नेताजी सोमवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. उन्हें बदरपुर से AAP ने टिकट दिया है. गांधी नगर से नवीन दीपू चौधरी, बवाना से जय भगवान, हरिनगर से राजकुमारी ढिल्लो और द्वारका से पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा को टिकट मिला है. कांग्रेस से आप में शामिल शोएब इकबाल और प्रहलाद साहनी को मैदान में उतारा गया है.
मौजूदा विधायक की जगह नए चेहरे को मिला टिकट
1.तिमारपुर से मौजूदा विधायक पंकज पुष्कर का टिकट काटकर दिलीप पांडे को उम्मीदवार बनाया गया
2. बवाना से मौजूदा विधायक रामचंद्र का टिकट काटकर जय भगवान उपकार को उम्मीदवार बनाया गया
3. मुंडका से सुखबीर दलाल का टिकट काटकर धर्मपाल लाकड़ा को उम्मीदवार बनाया गया
4. पटेल नगर से हजारीलाल चौहान का टिकट काटकर राजकुमार आनंद को उम्मीदवार बनाया गया
5. हरी नगर से जगदीप सिंह का टिकट काटकर राजकुमारी ढिल्लों को उम्मीदवार बनाया गया
6. द्वारका से आदर्श शास्त्री का टिकट काटकर विनय मिश्रा को टिकट दिया गया
7. दिल्ली कैंट से कमांडो सुरेंद्र का टिकट काटकर वीरेंद्र सिंह कादियान को टिकट दिया गया
8. राजेंद्र नगर से विजेंद्र गर्ग का टिकट काटकर राघव चड्ढा को उम्मीदवार बनाया गया
9. कालकाजी से अवतार सिंह का टिकट काटकर आतिशी को उम्मीदवार बनाया गया
10. बदरपुर से नारायण दत्त शर्मा का टिकट काटकर राम सिंह नेताजी को टिकट दिया गया
11 त्रिलोकपुरी से राजू ढिगान का टिकट काटकर रोहित कुमार मैहरोलिया को टिकट दिया गया
12. कोंडली से मनोज कुमार की जगह कुलदीप कुमार को टिकट दिया गया
13. सीलमपुर से हाजी इशराक का टिकट काटकर अब्दुल रहमान को उम्मीदवार बनाया गया
14. गोकुलपुर से चौधरी फतेह सिंह का टिकट काटकर चौधरी सुरेंद्र कुमार को उम्मीदवार बनाया गया
15. मटिया महल से आसिम अहमद खान की जगह शोएब इकबाल को टिकट दिया गया
खाली सीट पर नए उम्मीदवार
1. सुलतानपुर माजरा से मुकेश कुमार अहलावत
2. रोहिणी से राजेश नामा बंसी वाला
3. चांदनी चौक से प्रह्लाद सिंह साहनी
4. राजोरी गार्डन से धनवती चंदेला
5. बिजवासन से बीएस जून
6. विश्वास नगर से दीपक सिंगला
7. गांधीनगर से नवीन दीपू चौधरी
8. मुस्तफाबाद से हाजी यूनुस
9. करावल नगर से दुर्गेश पाठक
Source : News Nation Bureau