Advertisment

दिल्ली में निर्माण कार्यों पर रोक हटी, अगले आदेश तक स्कूल-कॉलेज बंद

दिल्ली के पर्यावरण विभाग ने एक आदेश में कहा कि वायु गुणवत्ता के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध आगे बढ़ाया जाएगा.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
pollution

दिल्ली में निर्माण कार्यों पर रोक हटी( Photo Credit : file photo)

Advertisment

दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने और स्वास्थ्य पर पड़ने वाले इसके दुष्प्रभाव को लेकर रविवार को गैर-जरूरी सामानों वाले ट्रक के शहर में प्रवेश पर प्रतिंबध को आगे बढ़ाया है. वहीं उसके कर्मियों को 26 नवंबर तक वर्क फ्रॉम होम जारी रखने को कहा गया है. दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार दिल्ली में निर्माण कार्य और तोड़-फोड़ की गतिविधियों पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया गया है. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के निर्देशों के अनुसार, अगले आदेश तक स्कूल और कॉलेज पूरी तरह से बंद रहेंगे.

इसलिए लिया निर्णय

दिल्ली के पर्यावरण विभाग ने एक आदेश में कहा 'बेहद खराब वायु गुणवत्ता के पूर्वानुमान को ध्यान रखते हुए वाहनों से होने वाले व्यापक प्रदूषण, खासकर जब वायु की गुणवत्ता बहुत खराब है, इसके मद्देनजर यह महसूस किया जाता है कि दिल्ली में वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध  को और बढ़ाने की जरूरत है.'

इस दौरान कहा गया,' दिल्ली में आवश्यक सामग्री लाने वाले ट्रक के साथ अन्य ट्रक के प्रवेश को 26 नवंबर तक रोक लगाई जाए.'आदेश के अनुसार,'केवल आवश्यक एवं आपातकालीन सेवाओं से जुड़े कार्यालयों को छोड़कर दिल्ली सरकार/स्वायत्त संस्थान/निगमों के कार्यालय 26 नवंबर तक बंद रहेंगे। हालांकि, सभी अधिकारी/कर्मचारी घर से अपना काम जारी रखेंगे.'

Source : News Nation Bureau

Advertisment
Advertisment
Advertisment