दिल्ली की सड़क पर एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. कार में सवार एक शख्स ने ट्रैफिक पुलिस के साथ बदसलूकी की. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. रेड सिग्नल को तोड़ते हुए एक कार वाले ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी. इतना ही नहीं, कार में सवार सख्स ने पुलिसकर्मियों को बोनट पर लटकाते हुए 100 मीटर तक घसीटा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार शाम करीब सात बजे दक्षिणी दिल्ली के बेर सराय में यह घटना घटी.
कार को लाल बत्ती को पार करते हुए देखा
ट्रैफिक पुलिस के सहायक उप निरीक्षक प्रमोद और हेड कांस्टेबल शैलेश चौहान के अनुसार वे बेर सराय बाजार के व्यस्त इलाके से गुजर रहे वाहनों की जांच करने में जुटे थे. उन्होंने एक कार को लाल बत्ती को पार करते हुए देखा. इस पर उन्होंने कार को रोकने का प्रयास किया. मगर कार नहीं रुकी और तेजी निकलने लगी. इस बीच कार वाले ने दोनों को बोनट पर घसीट दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब 100 मीटर के बाद कार रुकी. तेज ब्रेक लगने के कारण एक पुलिकर्मी घायल हो गया है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढे़ें: NPS : पेंशन को लेकर बड़ी घोषण! हो गई इन लोगों की मौज, जल्दी उठा ले लाभ
कार चालक के खिलाफ FIR दर्ज
हालांकि, इस दौरान कुछ लोग कार वाले को पकड़ने का प्रयास करते हैं. मगर विफल रहते हैं. कार इतनी स्पीड में थी कि उसे पकड़ना मुमकिन नहीं था. कार चालक के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि वसंत विहार सर्किल में तैनात एएसआई प्रमोद सिंह और एचसी शैलेश चौहान को मामूली चोटें आई हैं. मोबाइल अपराध और फोरेंसिक टीम की ओर से घटनास्थल का निरीक्षण हो रहा है. एएसआई प्रमोद की ओर से दिए गए बयान संख्या 955/टी के अनुसार कथित कार चालक ने एएसआई प्रमोद और शैलेश चौहान की आधिकारिक ड्यूटी में बाधा पैदा की. उन्हें मारने की कोशिश की गई. आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.