दिल्ली में केजरीवाल सरकार में बड़ा फेरबदल, मंत्री आतिशी को सौंपे गए दो और विभाग

आतिशी और सौरभ भारद्वाज को इस वर्ष मार्च में कैबिनेट में शामिल किया गया था. उस समय आतिशी को छह विभाग सौंपे गए थे.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
delhi minister Atishi

delhi minister Atishi( Photo Credit : social media)

Advertisment

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी को दो और विभाग सौंपे गए हैं. ये हैं सर्विस और विजिलेंस विभाग. अभी तक ये विभाग सौरभ भारद्वाज के जिम्मे में थे. इसकी फाइल उपराज्यपाल को सौंप दी गई है. एक माह पहले दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के मंत्रिमंडल में फेरबदल किया गया था. AAP नेता आतिशी को वित्त और राजस्व मंत्री बनाया गया. गौरतलब है कि आतिशी और सौरभ भारद्वाज को इस वर्ष मार्च में कैबिनेट में शामिल किया गया था. उस समय आतिशी को छह विभाग सौंपे गए थे. इसमें  शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, महिला और बाल विकास, ऊर्जा, आर्ट कल्चर व भाषा और टूरिज्म जैसे विभाग शामिल हैं. वहीं सौरभ भारद्वाज को हेल्थ,अर्बन डेवलपमेंट, जल, सिंचाई व बाढ़ नियंत्रण, विजिलेंस, सर्विसेस और इंडस्ट्री जैसे 7 विभाग सौंपे गए थे. 

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली में गर्मी तो देश के इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, ये है IMD का अपडेट

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी लंदन से मास्टर्स की डिग्री ली

आतिशी आम आदमी पार्टी की सक्रिय विधायक हैं. उनका जन्म 8 जून 1981 को दिल्ली में हुआ. आतिशी की मां का नाम तृप्ता वाही और पिता विजय कुमार सिंह है. पिता दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर थे. आतिशी ने अपने नाम के आगे मार्लेना जोड़ लिया था. ये मार्क्स और लेनिन से बनने वाला शब्द 'मार्लेना' है. दिल्ली के स्प्रिंगडेल स्कूल में आतिशी की पढ़ाई हुई. इसके बाद उन्होंने सेंट स्टीफेंस कॉलेज से बैचलर डिग्री प्राप्त की. डीयू से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने रोड्स स्कॉलशिप हासिल की. इसके बाद उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी लंदन से मास्टर्स की डिग्री ली. 

कालकाजी विधानसभा सीट से विधायक

आतिशी ने साल 2012 में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की. इसी आंदोलन के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) की नींव तय की गई थी. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी पूर्वी दिल्ली सीट से उम्मीदवार थीं. मगर वह BJP के गौतम गंभीर ने पराजित हो गई थीं. इसके बाद वर्ष 2020 में पार्टी ने दोबारा आतिशी पर विश्वास जताया. दिल्ली के कालकाजी विधानसभा सीट से वह आम आदमी पार्टी की विधायक हैं.

HIGHLIGHTS

  • सर्विस और विजिलेंस विभाग मंत्री आतिशी सौंपे गए हैं
  • अभी तक ये विभाग सौरभ भारद्वाज के जिम्मे में थे
  • इसकी फाइल उपराज्यपाल को सौंप दी गई है

Source : News Nation Bureau

newsnation arvind kejriwal AAP newsnationtv aap-government delhi minister atishi Delhi Education Minister Atishi
Advertisment
Advertisment
Advertisment